
CG Election 2023 : विधानचुनाव के लिए भाजपा का धुआंधार प्रचार, आज केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी होंगी परिवर्तन यात्रा में शामिल
बिलासपुर . प्रदेश की सत्तारूढ दल के खिलाफ वातावरण बनाने के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा को नेतृत्व प्रदान करने के लिहाज से बेलतरा में केंद्रिय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी शामिल होंगी । अपने विभिन्न गंतव्य स्थानों को पार करते हुए परिवर्तन यात्रा मस्तूरी विधानसभा के बाद मंगलवार को सुबह दस बजकर तीस मिनट पर बेलतरा विधानसभा के ग्राम मटियारी पहुंचेगी ।
जहां पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का स्वागत होगा। यात्रा में केन्द्रीय राज्य मंत्री लेखी के साथ यात्रा के प्रभारी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल धरम लाल कौशिक अमर अग्रवाल सहित जिले के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे । पूर्वनिर्धारित कार्य₹म के अनुसार यात्रा मोहरा,सेलर को पार करते हुए ग्राम डगानिया में पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय कार्य₹ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी एवम भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा ग्राम पंचायत टेकर में एक आम सभा को संबोधित किया जाएगा।
Updated on:
26 Sept 2023 04:47 pm
Published on:
26 Sept 2023 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
