20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident: खून से सन गई सड़क.. चार अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत, छाया मातम

CG Accident: दो ट्रक में भिड़ंत के बाद आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। तो कहीं दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर से सड़क खून से सन गई। यह हादसा बिलासपुर, कोरबा, बलरामपुर और धमतरी में हुआ है...

2 min read
Google source verification
cg road accident news

CG Road accident: सप्ताह के पहले सोमवार को चार अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कई घायल है। कहीं दो ट्रक में भिड़ंत के बाद आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। तो कहीं दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर से सड़क खून से सन गई। यह हादसा बिलासपुर, कोरबा, बलरामपुर और धमतरी में हुआ है।

CG Road accident: बस और ट्रक में टक्कर

धमतरी के बालोदगहन के पास खड़ी ट्रक से यात्री बस टकरा गई। हादसे में 1 की मौत हो गई जबकि 10 यात्री घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ मरीजों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की गलती के चलते यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: CG Accident: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

ट्रक के टक्कर से लगी आग, जलकर मौत

कोरबा के दर्री थाना क्षेत्रान्तर्गत गेरवाघाट पुल के आगे एक ट्रक तेज रफ्तार में खड़ी हुई दूसरी ट्रक से जा टकराई। जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के बाद एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया और बाहर नहीं निकल सका। देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय परमेश्वर मांझी, निवासी पथलगांव के रूप में हुई है।

दो युवकों की मौत

बलरामपुर में दो बाइकों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में 2 युवकों की मौत हुई है। घटना कुसमी थाना क्षेत्र के कसमार मोड़ की है। मृतक में एक नाबालिग भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, दोनों कपड़े लेने के लिए करकेली गांव गया था। वापस लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।

बिलासपुर के रतनपुर बायपास में तेज रफ्तार ट्रेलर और माजदा के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, कोरबा की ओर से आ रही ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही माजदा को टक्कर मार दी।