21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Achievement :लड़कियों का बढ़ाया आत्मविश्वास, उठाया हजारों बच्चों की पढाई की जिम्मा ,जानिए डॉ. पलक जायसवाल के बारे में

Chhattisgarh Achievement : बिलासपुर की रहने वाली पलक जायसवाल आज बहुत से लोगों के चेहरे की मुस्कान की वजह हैं। दरअसल एनएसएस से जुड़ी पलक महिला सशक्तीकरण के लिए काम कर रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
priyanka_jaiswal.jpg

Chhattisgarh Achievement : आलोक मिश्रा@बिलासपुर. बिलासपुर की रहने वाली पलक जायसवाल आज बहुत से लोगों के चेहरे की मुस्कान की वजह हैं। दरअसल एनएसएस से जुड़ी पलक महिला सशक्तीकरण के लिए काम कर रही हैं। वह ‘द विजडम ट्री फाउंडेशन’ नाम से अपना एनजीओ चलाती हैं। पलक अपने एनजीओ के जरिए पिछले आठ साल में हजारों बच्चों को एजुकेशन के लिए प्रेरित कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : social media में दूसरे मर्दों के प्यार में पड़ रहीं शादीशुदा महिलाएं, पति से बेवफाई कर छोड़ रहीं घर, सामने आये इतने मामले

इसके साथ ही पलक ट्राइबल क्षेत्र की बच्चियों के न्यूट्रिशन को लेकर भी काम कर रही हैं। अपने एनजीओ की सहायता से लड़कियों को डिजिटल साक्षर बनाने के लिए कंप्यूटर का प्रशिक्षण दे रही हैं। इतना ही नहीं, पलक छात्राओं को कॅरियर गाइडेंस और जॉब प्लेसमेंट में भी सहायता कर रही हैं। उनका कहना है समाज में खासतौर पर महिलाओं का सशक्त होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : Patrika Sting :सनसनीखेज खुलासा, राजधानी के इन इलाकों में चल रहा गोरख धंधा, ज्यादा पैसों में बेची जा रही शराब

पलक ने पौधों को दिया बेटियों का नाम पलक और उनके एनजीओ के माध्यम से चलाए जाने वाला दूसरा सबसे प्रमुख प्रोग्राम है ‘एकांकीया’। इसके तहत पलक गर्ल चाइल्ड प्लांटेशन का काम करती हैं। मतलब साल भर में जन्मी गर्ल चाइल्ड के हिसाब से सभी परिवारों को पौधों का वितरण करती हैं और परिवार के सदस्यों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करती हैं। वह पौधों को परिवार में जन्मी बेटियों का नाम देने पर जोर देती हैं।