15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

CG Ajab Gajab: देर रात ग्रामीण के घर में घुसा भालू, किचन में जाकर चट कर गया मिठाई.. देखें VIDEO

Bilaspur News: पेंड्रा में लगातार खाने की तलाश में भालू लोगों के घरों में घुस रहे हैं। भालुओं के हमले और अन्य गतिविधियों के बाद भी वन विभाग ठोस कदम नहीं उठा रहा है।

Google source verification

CG Ajab Gajab: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भालुओं का आतंक है। भालू लगातार घरों में घुस रहे हैं। मंगलवार देर रात भी एक भालू ग्रामीण के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया। भाली को देखकर परिवार दहशत में आ गया। लगातार इलाके में खाने की तलाश में भालू घरों में घुस रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी वन विभाग वन्य जीवों के मूवमेंट को रोकने में नाकाम नजर आ रही है।

दरअसल यह पूरा मामला मरवाही वनमण्डल के पिपरिया गांव का है। जहां पर देर रात भालू घर दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया। वहीं घर के अंदर भालू के घुस जाने से परिवार के लोग बाल- बाल बचे। परिवार वालों ने किसी तरह भालू को बाहर खदेड़ा, लेकिन भालू कुछ दूर जाने के बाद बार-बार घर की ओर ही आ रहा था। वहीं भालू के घर में घुसने के बाद इलाके के लोगों में दहशत का महौल बना हुआ है। बता दें कि भालू ने घर के सामान को तहस- नहस कर रसोई में रखी मिठाई समेत अन्य सामान को खा गया।

CG Ajab Gajab: भालू के हमले से 25 से ज्यादा लोग घायल

गांव वालों ने बताया कि यह भालू पिछले एक महीने से लगातार कई घरों में खाने की तलाश में घुस रहा है। वहीं बात करें मरवाही वन मंडल की तो लगातार पेड़ों की कटाई अवैध उत्खनन से जानवर आबादी वाले क्षेत्र की ओर घुस रहे हैं। वन विभाग इन चीजों को रोकने में नाकाम नजर आ रहा। पिछले 2 महीने में भालू के हमले से 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।