
12th class question paper: सीजी बोर्ड परीक्षा ( CG Board Exam ) का 1 मार्च यानी शुक्रवार से 12वीं के हिंदी के प्रश्नपत्र से आगाज हो गया। इस प्रश्न पत्र में विषयगत प्रश्नों के साथ ही समाचार जगत से भी रोचक प्रश्न पूछे गए। जिसका परीक्षार्थियों ने बखूबी उत्तर लिखा। (CG Board Exam Update) परीक्षार्थियों के अनुसार प्रश्न पत्र काफी सरल था। यही वजह थी कि परीक्षा समाप्त होने के बाद हर एक स्टूडेंट्स के चेहरे खिले रहे।
साल भर से बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे 12वीं के छात्रों के इंम्तहान का आज पहला दिन था। स्नान-ध्यान कर परीक्षार्थी सुबह 9 बजे अपने परीक्षा केंद्र पहुंचे। कुछ छात्र तो परीक्षा कक्ष में जाने से पहले तक गाइड, किताबें पटलते रहे। हिंदी का प्रश्नपत्र विज्ञान और सामाजिक जीवन की महत्वपूर्ण बातों से ओतप्रोत शानदार पेपर रहा।
प्रश्न पत्र में समाचार जगत यानी न्यूज पेपर से भी सवाल पूछे गए। इसमें पत्रकार के गुण व फ्रीलांसर किसे कहते हैं पूछा गया। इसके अलावा एक अच्छा समाचार क्या है, प्रश्न पूछा गया। इसी के साथ चंद्रयान-3 की सफलता, वन्यजीव विविधता और वायु प्रदूषण को लेकर निबंध पूछा गया। इसके अलावा प्लास्टिक की थैलियाें का उत्पादन और प्रयोग पर रोक लगाने के लिए मंत्री को पत्र लिखने को कहा गया था।
डीजे बजने की शिकायत...
हिंदी प्रश्नपत्र में एक रोचक प्रश्न डीजे के बजने से पढ़ाई पर हो रहे असर के लिए कलेक्टर को आवेदन लिखने का प्रश्न भी आया था। इस प्रश्न को ज्यादातर परीक्षार्थियों ने पूरी दिलचस्पी के साथ लिखा। इसके अलावा प्रश्न पत्र का एक हिस्सा काव्यांश पर आधारित था, जो काफी मार्मिक रहा। 12वीं का अगला पेपर 4 मार्च को इंग्लिश का होगा।
परीक्षा संबंधित प्रश्नों के लिए हेल्पलाइन...
बोर्ड की तरफ से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को मनोवैज्ञानिक और शैक्षिक सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इस नंबर के जरिए छात्रों को बोर्ड परीक्षा तनाव से निपटने के भी टिप्स दिए जा रहे हैं। हेल्पलाइन नंबर 18002334363 रविवार और छुट्टियों को छोड़कर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपलब्ध है।
जिले की 129 परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा
10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर जिले में 129 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 12 वीं की परीक्षा में कुल 18839 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन इसमें 373 छात्र अनुपस्थित थे। इस प्रकार 18466 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
Updated on:
02 Mar 2024 05:06 pm
Published on:
02 Mar 2024 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
