
मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट को दी बड़ी सौगात, योजनाओं का शिलान्यास कर वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित भी किया
बिलासपुर। रविवार की सुबह छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट (High Court of Chhattisgarh) और अधिवक्ताओं (High Court advocate) के लिए सुहानी रही। राज्य के सीएम बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने हाई कोर्ट (Bilaspur High Court) में विभिन्न निर्माण कार्यों और डिजिटलाइसेशन (digitalization in court) का शिलान्यास किया। साथ ही साथ वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान भी किया।
इन योजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट महाधिवक्ता कार्यालय में द्वितीय एवं तृतीय तल के निर्माण हेतु शिलालेख का अनावरण , महाधिवक्ता कार्यालय की वेबसाईट, मोबाईल एप लोकार्पण और समस्त नस्तियों एवं दस्तावेजों के डिजिटलाईजेशन का शुभारंभ किया। उन्होंने महाधिवक्ता कार्यालय में पुनर्निर्मित सभाकक्ष एवं नवनिर्मित विधि अधिकारी कक्षों का उद्घाटन भी किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य न्यायाधिपति पी.आर.रामचन्द्र मेनन एवं न्यायाधीश गण, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर , महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा उपस्थित रहे।
50 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके अधिवक्ताओं का सम्मान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाईकोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 50 वर्ष की विधि व्यवसाय की सेवा पूर्ण कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया। उन्हें शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
Published on:
30 Jun 2019 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
