19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Education: बीएड प्रथम वर्ष का रिजल्ट जारी, 95.59 प्रतिशत विद्यार्थी पास

Chhattisgarh B.ED Exam Result : अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीएड प्रथम वर्ष का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 95.59 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

CG Education: बीएड प्रथम वर्ष का रिजल्ट जारी, 95.59 प्रतिशत विद्यार्थी पास
CG Education: बीएड प्रथम वर्ष का रिजल्ट जारी, 95.59 प्रतिशत विद्यार्थी पास

Chhattisgarh Exam Result : बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीएड प्रथम वर्ष का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 95.59 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बतादें कि विश्वविद्यालय ने एक दिन पहले बीएड अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी किया था। रिजल्ट निकलते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे हैं।

Chhattisgarh Exam Result : यूनिवर्सिटी लगातार रिजल्ट जारी कर रहा है। सबसे पहले सेमेस्टर का रिजल्ट, इसके बाद मुख्य परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए गए हैं। बता दें कि नए परीक्षा नियंत्रक के आते ही लगातार रिजल्ट निकाला जा रहा है।

Chhattisgarh Exam Result : इसके लिए गोपनीय रूप से योजना तैयार की गई थी, ताकि रिजल्ट निकले से विद्यार्थियों को अन्य कॉलेजों में प्रवेश आसानी से मिल सके। कुलपति एडीएन वाजपेयी के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से रिजल्ट जारी किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को नौकरी और प्रवेश समेत हर जगह लाभ मिल सके।

कई विषयों के रिजल्ट खराब, फिर से जांच की मांग...

Chhattisgarh Exam Result : एयू के कई विद्यार्थी एक ही विषय में अनुत्तीर्ण आ रहे हैं। बीसीए अंतिम वर्ष के 80% विद्यार्थी एक ही विषय कंप्यूटर आर्गेनाइजेशन एंड आर्किटेक्चर में अनुत्तीर्ण होग गए। विद्यार्थियों का कहना है कि उनका पेपर ठीक बना था, लेकिन इस तरह के परिणाम आने की उम्मीद नहीं थी। फिर भी उन्हें अनुत्तीर्ण कर दिया गया।

Chhattisgarh Exam Result : इसी प्रकार एमएससी कंप्यूटर साइंस तीसरे सेमेस्टर के 60% विद्यार्थी विषय डॉट नेट टेक्नोलॉजी में एक ही विषय में अनुत्तीर्ण हुए हैं। छात्र संघ सचिव मनीष मिश्रा के नेतृत्व में एयू के परीक्षा नियंत्रक से बात कर फिर से जांच की मांग की है। विद्यार्थियों ने पुन: मूल्यांकन करवाने व 10 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित करने की मांग की है।