21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP की दूसरी सूची भी तैयार.. कभी भी जारी हो सकती है 69 उम्मीदवारों की लिस्ट, चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने दिए संकेत

CG Election 2023 :यह बातें प्रदेश चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओम माथुर ने रविवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस काफ्रेंस के दौरान कही

less than 1 minute read
Google source verification
om_mathur.jpg

बिलासपुर. CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव 2023 में छत्तीसगढ़ की 69 सीटों के लिए सूची बना ली गई है। चुनाव समिति की बैठक के बाद इसकी घोषणा होगी। इससे पहले जिल 21 सीटों पर उम्मीदावारों की घोषणा की गई है। उसमें बदलाव नहीं होंगे। यह बातें प्रदेश चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओम माथुर ने रविवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस काफ्रेंस के दौरान कही।

यह भी पढ़ें : रायपुर पहुंचे राहुल गांधी, CM बघेल ने किया स्वागत, बिलासपुर में आवास न्याय सम्मेलन में होंगे शामिल

CG Election 2023 : माथुर ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन होने पर 30 सितबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान साइंस कॉलेज मैदान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस सभा में बिलासपुर संभाग के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक्टिव हुआ नया साइक्लोन, आज भी होगी ताबड़तोड़ बारिश....IMD की भविष्यवाणी

CG Election 2023 : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह रेली ऐतिहासिक होने जा रही है। रायगढ़ में जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी की सभा बरते पानी में आयोजित हुई थी और वहां उन्हें सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ा था। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में टिकट उन्हीं उम्मीदवारों को दी जा रही तो चुनाव जीतने का दम रखे हैं या चुनाव जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

यह भी पढ़ें : 11 हाथियों के दल ने सडक़ पर जमाया डेरा, 3 घंटे तक बंद रहा उदयपुर-केदमा मार्ग