14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रिका ने युवाओं से ली राय, वोट और नेताओं पर मिले ऐसे जवाब

CG Assembly Election 2023 : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हर वर्ग उत्साहित नजर आ रहा है।

2 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रिका ने युवाओं से ली राय

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रिका ने युवाओं से ली राय

बिलासपुर। CG Assembly Election 2023 : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हर वर्ग उत्साहित नजर आ रहा है। सभी के पास वोट डालने और अपना नेता चुनने के अपनी-अपनी वजह है। किसी के लिए शिक्षा का मुद्दा सबसे अहम है , किसी के लिए रोजगार तो किसी के लिए शहर की सड़क और नाली।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : टिकट मिलने की जानकारी हुई तो दौड़तेे-भागते नामांकन फार्म लेने पहुंचे BJP प्रत्याशी

फर्स्ट टाइम वोटरों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पत्रिका के चर्चा में शामिल होकर सभी युवाओं ने अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महाकुम्भ में अपनी भागीदारी दर्ज करने के शपथ ली। युवाओं ने बताया कि उन्हें अपने नेता से किस तरह की उम्मीदें हैं। ज्यादातर युवाओं का कहना है कि चुनाव से पहले किए गए वादों को चुनाव जीतने के बाद भी निभाना चाहिए।

चुनाव में आरक्षण का विषय भी प्रभावी है जो कि जातिगत समानता एवं आर्थिक स्थिति व क्षेत्र के पिछड़ेपन के आधार पर होना चाहिए, ताकि सभी वर्ग समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। जो प्रतिनिधि इन मुद्दों पर कार्य करेगा मैं उसे वोट दूंगी।

- आकृति शर्मा, बिलासपुर

पैसे और शराब पर वोट एक दिन का मजा , 5 साल की सजा साबित हो सकती है। अपने बड़ों से और युवाओं से ये विनती रहेगी कि बिलासपुर को श्रेष्ठ बनाने के लिए सबको एक साथ होना होगा। मैं उस नेता का चुनाव करूंगा जो विजनरी हो।

- ब्रैंडन डिसूजा, मोपका

एक छात्रा होने के नाते मुझे अपने प्रतिनिधि से उम्मीद होगी कि वह युवाओं की आवाज को जोरों से उठाए, आम जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे।

- मुस्कान शाह, छात्रा, एबीयू

वर्तमान सरकार ने बहुत से एग्जाम लिए, लेकिन समय पर न रिजल्ट निकाल पाए और न ही समय पर ज्वॉइनिंग ही करा पाए। हमें ऐसे नेता का चुनाव करना है जो अपने घोषणा पत्र में कही बातों को पूरा करे और छात्र हित को ध्यान में रख कर कार्य करे।

- पूर्णिमा पटनवार, बंधवा पारा

विधायक ऐसा हो जो जनता की समस्याएं सुनें। उसके निस्तारण के लिए न केवल सोचे, बल्कि उसे कराएं भी। वह अपने क्षेत्र की जनता से लगातार मिले और उसकी सभी शिकायतों को उचित पटल पर रखे। साथ ही अपनी पार्टी से ऊपर उठ कर जनता का कार्य करे।

- अंकुर यश अवस्थी, बिलासपुर

मैं चाहता हूं कि मेरा विधायक शिक्षित हो। विधायक को शहर के अभिभावक की तर्ज पर कामू करना चाहिए। उसे अपने क्षेत्र की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।

- वासु केसर, बिलासपुर

नेता आते - जाते रहते हैं। चुनाव से पहले कई बड़े बड़े वादे करते हैं। उन वादों को यदि पूरा करें तो जनता का उन पर विश्वास बनेगा।

- अंकिता अवस्थी, दयालबंद

मुझे अपने एमएलए से उम्मीद है कि वह शिक्षा को बढ़ावा दें जो के दिन ब दिन कम होते जा रहा है। गांव में क्षेत्र के युवाओं को रोजगार का मुद्दा पर अधिक प्रकाश डालें।

- प्रकाश पटेल, बिलासपुर