CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। दरअसल नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के पहले प्रत्याशी पैसे बांटकर मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। वार्ड क्रमांक 7 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्याम कार्तिक को स्थानीय लोगों ने पैसे बांटते हुए पकड़ा है। प्रत्याशी ने घबराकर पैसों से भरा लिफाफा नाली में फेंक दिया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला यदुनंदन नगर के बीड़ी मजदूर कॉलोनी का है।
लिफाफे से 200-200 के नोट निकले
वीडियो में दिख रहा है कि लिफाफे नाले में बह रहे हैं। स्थानीय लोग कह रहे हैं, लिफाफे को नाले से निकालो, निकालो। इसके बाद एक युवक नाले में उतरता है। वहां से 10-15 लिफाफों को नाले से निकालता है। लिफाफे से 200-200 के नोट निकले हैं। इस पर कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी पैसों के दम पर चुनाव जीतना चाह रही है।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी श्याम कार्तिक वर्मा को निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र भावे पहले समझाते हैं कि मना करने के बाद भी चुनाव में गड़बड़ कर रहे हो। इस दौरान अन्य व्यक्ति कहता है लगाऊं फोन, श्याम वर्मा कहता है, किसे लगना है। जवाब आता है चुनाव आयोग को फोन लगता हूं ना, जिसके बाद श्याम वर्मा पलटकर जेब में रखे लिफाफे को नाले में फेंक देता है।