12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2025: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! इस प्रत्याशी का नामांकन हुआ निरस्त, जानें वजह?

Bilaspur Election 2025: नगरीय चुनाव के अंतर्गत नगर निगम बिलासपुर के महापौर एवं पार्षद पदों के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के बाद विभिन्न कारणों से 6 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2025: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका! इस प्रत्याशी का नामांकन हुआ निरस्त, जानें वजह?

CG Election 2025: जाति प्रमाणपत्र जमा न करने से शहर के वार्ड 13 दीनदयाल नगर मंगला के कांग्रेस प्रत्याशी श्याम पटेल का नामांकन निरस्त हो गया है। साथ ही आप प्रत्याशी का नामांकन भी गलत होने पर भाजपा प्रत्याशी रमेश पटेल की जीत का रास्ता साफ हो गया है।

नगर निगम बिलासपुर के महापौर एवं पार्षद पदों के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की बुधवार को जांच की गई। जिसमें विभिन्न कारणों से 6 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनीत नंदनवार भी उपस्थित थे। निरस्त नाम निर्देशन पत्रों में वार्ड क्रमांक 13 से आम आदमी के नर्मदा पटेल एवं कांग्रेस प्रत्याशी श्याम पटेल, वार्ड 51 से राजकुमार साहू, वार्ड 52 से अनिता पाटिल, वार्ड 55 से शबनम बेगम एवं वार्ड 68 से मीनाक्षी पटेल शामिल हैं।

यह भी पढ़े: CG Election 2025: बीजेपी ने गुपचुप बेचने वाली महिला को दिया पार्षद का टिकट, यहां से लड़ेंगी चुनाव

कांग्रेस ने श्याम पटेल को निष्कासित किया

वार्ड 13 दीनदयाल नगर मंगला से श्याम पटेल पिछली बार भी पार्षद थे। उनको कांग्रेस ने इस बार फिर से प्रत्याशी बनाया था। पिछला चुनाव वे लड़े और जीते भी, इसलिए उनके द्वारा इस बार नामांकन के साथ जाति प्रमाणपत्र जमा न करने को आश्चर्यजनक माना जा रहा है। कांग्रेस ने इसे पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाला काम मानते हुए तत्काल प्रभाव से 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने इस संबन्ध में आदेश जारी कर इसकी कॉपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित अन्य पदाधिकारियों को भेजी है। निष्कासन आदेश में कहा गया है कि उनके द्वारा नाम नामांकन पत्र के साथ ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग ) वर्ग का जाति प्रमाण पत्र जानबूझकर जमा नहीं किया गया है।