
खून की प्यासी हुई सड़क, 7 महीने में 22 दुर्घटनाएं ,11 की गई जान, देखें ये आंकड़े
CG Road Accident : बिलासपुर. सड़क पर बेतरतीब खड़ी गाड़ियां लोगों के लिए काल बन परिवार को परिवार उजाड़ रही हैं। स्थानीय थानों व हाइवे पेट्रोलिंग की ढील ढाल रवैये की वजह से जिले में 7 माह के अंदर 22 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इन दुर्घटनाओं 11 मौत व 27 व्यक्ति घायल हो चुके हैं। परिवहन विभाग की लगातार कार्रवाई के दावों के बाद भी दुर्घटनाओं में कमी न आने उन दावों की पोल खुल रही है।
CG Road Accident : नेशल हाइवे व जिले की अन्य सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहनों से लगातार दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस जांच के दौरान पीछे से टकराने की वजह से हुई दुर्घटना की वजह लापरवाही मान कर अधिकांश मामलों में घायल हुए या मृत होने वालों पर ही अपराध दर्ज कर मामले को खात्मा में डाल देती है।
कुछ मामलों में पुलिस बेतरतीब खड़े वाहनों के चालकों पर अपराध दर्ज कर आरोपी बनाती है। सड़क दुर्घटना में कमी लाने पुलिस खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई करने का हवाला देती है, लेकिन दुर्घटना के लगातार आ रहे मामले उन दावों की पोल खोल दे रही हैं।
अबतक हुई घटनाएं जिनमें हुई मौत
Published on:
09 Jul 2023 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
