
प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ (Photo source- Patrika)
CG Judge Transfer: चीफ जस्टिस के निर्देश पर हाईकोर्ट प्रशासन ने बड़े पैमाने पर न्यायाधीशों का तबादला किया है। तीन जिलों के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को भी बदला गया है। 31 जिला व सत्र न्यायाधीशों को सिलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है।
हाईकोर्ट में भी रजिस्ट्रार जनरल समेत अन्य पदों पर नई नियुक्ति की गई हैं। जारी आदेश के अनुसार रजिस्ट्रार विजिलेंस मनीष सिंह ठाकुर को हाईकोर्ट का नया रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है। संतोष शर्मा प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट सूरजपुर को कोरबा का नया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
के. विनोद कुजूर रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट को दुर्ग जिले का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। कोरबा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र कुमार साहू को जशपुर का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट ज्यूडिशियल अकादमी के डायरेक्टर संतोष कुमार आदित्य कोरबा के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज बनाए गए हैं। जशपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंसूर अहमद को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार विजिलेंस के पद पर पदस्थापना दी गई है। महासमुंद के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार पांडे को हाईकोर्ट में एडिशनल रजिस्ट्रार बनाया गया है।
Published on:
09 May 2025 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
