31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: फंदे से लटकती मिली 10 वर्षीय बच्चे की लाश, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

Bilaspur News: जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां गोविंद नगर सिरगिट्टी में गर्मी की छुट्टियों में बुआ के घर घूमने आए 10 वर्षीय विवेक पैकरा का शव घर के पोर्च में फांसी से लटका मिला।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: फंदे से लटकती मिली 10 वर्षीय बच्चे की लाश, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

CG News: बिलासपुर सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित एक घर में शनिवार को एक 10 वर्षीय बालक की सीढ़ी की रेलिंग में फांसी पर लटकती लाश मिली है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गोविंद नगर सिरगिट्टी में अपनी बुआ के घर गर्मी की छुट्टियों पर आए 10 वर्षीय विवेक पैकरा का शव घर में मौजूद सीढ़ी की रेलिंग पर फांसी पर लटका मिला। मिली जानकारी के अनुसार बेलगहना दालसागर निवासी मनमोहन सिंह पैकरा का बेटा विवेक चौथी कक्षा का छात्र था। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह अपनी बुआ तूल कुंवर पैकरा के घर आया हुआ था।

घटना के वक्त बुआ घर पर नहीं थी। दोपहर करीब 1 बजे सफाईकर्मियों ने रेलिंग में लटके शव को देखा। सूचना तत्काल सिरगिट्टी थाने में दी। पुलिस ने फंदे पर से शव को नीचे उतारा और फिर मर्ग कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: मेरी मौत के जिम्मेदार ये लोग हैं… नोट लिख इंजीनियर ने दी अपनी जान, रेलवे ट्रैक में दो टुकड़ों में मिली थी लाश

हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

लोगों में चर्चा का विषय है कि क्या 10 साल का बच्चा खुद फांसी लगा सकता है? क्या यह आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश है? मामले को और रहस्यमय बनाता है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि मकान में सीसीटीवी कैमरे हैं लेकिन वे केवल रात में ही चालू किए जाते हैं। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हर पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।

Story Loader