11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: पुलिस ने मांगे ₹25000 और अरहर, परेशान किसान ने की आत्महत्या, नाराज साहू समाज ने किया थाना का घेराव

Bemetara Crime News: पुलिस की धमकी के बाद कुमार और परिजनों को थाने से छोड़ दिया गया। कुमार रात में घर लौटा और देर रात उसने फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के बाद साहू समाज के लोग नवागढ़ थाने पहुंचे।

2 min read
Google source verification
Crime News: पुलिस ने मांगे ₹25000 और अरहर, परेशान किसान ने की आत्महत्या, नाराज साहू समाज ने किया थाना का घेराव

Crime News: नवागढ़ के ग्राम नेवसा निवासी कुमार साहू ने गुरुवार की सुबह खेत में पलाश पेड़ पर लटकर आत्महत्या कर ली। इस खबर के बाद उग्र गांव वाले उसके शव के साथ अस्पताल पहुंचे और पीएम के पहले थाना में धरने पर बैठ गए।

युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए साहू समाज के लोगों ने कहा कि उसे प्रताड़ित किया गया। उससे थाना में जांच अधिकारी ने 25 हजार नगदी एवं दो क्विंटल अरहर की मांग की गई। तरह-तरह की धमकी दी गई जिससे वह यह कदम उठाने मजबूर हुआ।

Crime News: परिजनों का पुलिस पर आरोप

ग्राम नेवसा के पचास लोगों ने थाना में जो लिखित आवेदन दिया है उसमें लिखा है कि मृतक कुमार साहू पिता रुंगू राम साहू एक किसान था। उसके द्वारा वर्ष 2023-24 में गांव के अन्य किसानों की तरह जित्तू साहू पिता खम्हन साहू के पास धान विक्रय किया गया था। उसी की राशि मांगने 14 मार्च को जित्तू साहू के घर गया था। जिस पर जित्तू साहू एवं उनके परिवार के सदस्य उसे घर के अंदर ले जाकर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट किए।

उसके बाद उल्टे कुमार साहू के खिलाफ छेड़छाड़, चोरी की झूठी शिकायत कर दिए। इस शिकायत पर नवागढ़ थाना के प्रधान आरक्षक प्रकाश राजपूत ने कुमार साहू से 25 हजार रूपए व दो क्विंटल अरहर की मांग किया जिसे नहीं देने पर उसे परेशान किया, जबकि मृतक ने धान की राशि दिलाने के संबंध में थाना में आवेदन दिया, जिसे नहीं सुना गया। ग्रामवासियों ने अपने आवेदन में मृतक को परेशान करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।

किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं

घटना की सूचना मिलने पर जिला पंचायत सदस्य मधु राय अस्पताल पहुंची तथा मौजूद पुलिस अधिकारियों से कहा कि यह गंभीर मामला है, इसमें जो भी लिप्त है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राय ने इस मुद्दे को राजधानी तक ले जाने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़े: मेरी मौत के जिम्मेदार ये लोग हैं… नोट लिख इंजीनियर ने दी अपनी जान, रेलवे ट्रैक में दो टुकड़ों में मिली थी लाश

सैकड़ों किसान हुए ठगी के शिकार

ग्राम पंच भैया निवासी लीला राम साहू ने अपने आपको मंडी अध्यक्ष बताकर किसानों से गत वर्ष तीन हजार रुपए क्विंटल में धान की खरीदी की। शुरुआत में उसके द्वारा भुगतान समय पर किया गया बाद में वह किसानों को चूना लगाकर नदारद हो गया। उसके लिए खरीदी करने वाले कई युवक ग्रामीणों के कोप भाजन के शिकार हो रहे हैं। अब तक जांच में धान जिस जगह खपाया गया उस ठिकाने पर जांच का आंच नहीं पहुंचा, अन्यथा कई राज खुल जाते। फिलहाल ठगी के शिकार किसान सिर पीट रहे हैं। इसी ठगी की चपेट मे कुमार साहू भी आया था जो स्थानीय युवक जित्तू के माध्यम से धान दिया था।

Crime News: पूछताछ जारी है

जित्तू साहू से पूछताछ जारी है। ग्रामीणों ने जिस प्रधान आरक्षक प्रकाश राजपूत पर आरोप लगाया है उसे नवागढ़ थाना से हटा दिया गया है। - मनोज कुमार तिर्की, एसडीओपी बेमेतरा