9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: इन अधिकारी-कर्मचारियों की बढ़ेगी मुश्किलें, अब फेस रीडिंग से लगेगी हाजिरी, ये सॉफ्टवेयर होगा उपयोग

CG News: अब सरकारी दफ्तरों में कामचोर और चकमा देने वाले अफसरों की खैर नहीं। उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सिर्फ थम्ब इम्प्रेशन ही नहीं, बल्कि अब फेस रीडिंग तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
CG News: इन अधिकारी-कर्मचारियों की बढ़ेगी मुश्किलें, अब फेस रीडिंग से लगेगी हाजिरी, ये सॉफ्टवेयर होगा उपयोग

CG News: अब सरकारी दफ्तरों में कामचोर और चकमा देने वाले अफसरों की खैर नहीं। उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सिर्फ थम्ब इम्प्रेशन ही नहीं, बल्कि अब फेस रीडिंग तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा। इस नई व्यवस्था के तहत अफसरों की मौजूदगी को लेकर पूरी निगरानी की जाएगी, ताकि वे पूरे 8 घंटे कार्यालय में मौजूद रहें और काम में लापरवाही न बरतें।

जिले में अधिकारी-कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन ने एक नई योजना पर काम शुरू किया है। इसमें अफसरों की हाजिरी एक मोबाइल एप के माध्यम से फेस रीडिंग तकनीक से दर्ज की जाएगी। यह एप सुबह कार्यालय पहुंचने से लेकर शाम को निकलने तक की पूरी गतिविधि को रिकॉर्ड करेगा।

इसका मकसद यह है कि अधिकारी सिर्फ दस्तखत या थम्ब स्कैन कर निकल न जाएं, बल्कि तय समय तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। इस योजना के तहत अफसरों को 8 घंटे तक कार्यालय में रहना अनिवार्य किया जाएगा। यदि कोई अधिकारी तय समय से पहले कार्यालय छोड़ता है या लंबे समय तक अनुपस्थित रहता है, तो उस पर कार्रवाई भी की जा सकती है। प्रशासन का मानना है कि इस कदम से सरकारी कामकाज की गुणवत्ता में सुधार आएगा और जनता को समय पर सेवाएं मिलेंगी। साथ ही कार्यालयों में अनुशासन भी बना रहेगा।

यह भी पढ़े: CG IAS Transfer List: छत्तीसगढ़ में 41 IAS अफसरों का ट्रांसफर, कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखें LIST

कई विभागों में समय से पहले छोड़ देते हैं दफ्तर

शासन ने 5 डे वर्किंग का नियम बनाने के साथ सुनिश्चित किया कि 10 बजे दफ्तर पहुंचना और 5 बजे दफ्तर से जाना है। लेकिन वर्तमान में कई दफ्तरों में अफसर सुबह समय पर ही नहीं आते हैं। ऐसे में कार्यालयों में थम्ब मशीन भी लगाई गई, इसके बावजूद कई अफसर उपस्थिति दर्ज कराकर बाहर चले जाते हैं और दिनभर लौटते ही नहीं। इससे कार्यालयीन कार्यों में बाधा आती है और आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अब इस नई तकनीक से उनका बाहर जाना और समय से न लौटना रिकॉर्ड हो जाएगा। एप के जरिए अफसरों के मूवमेंट की भी निगरानी होगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि वे अपनी ड्यूटी में कितने समय तक मौजूद रहे।

जीपीएस सिस्टम से कनेक्टेड रहेगा एप

इस फेस रीडिंग सिस्टम को एक विशेष मोबाइल एप से जोड़ा जाएगा, जो जीपीएस से कनेक्टेड रहेगा। इससे कर्मचारी की लोकेशन और समय दोनों की पुष्टि हो सकेगी। न सिर्फ उपस्थिति, बल्कि कर्मचारियों की कार्यस्थल पर मौजूदगी की वास्तविकता भी सत्यापित की जा सकेगी। इससे देर से आने, बिना बताए छुट्टी लेने जैसी समस्याओं पर लगाम लगेगी।

दफ्तरों पर समय से न आने और पहले ही घर चले जाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की निगरानी और 8 घंटे दफ्तर में उपस्थिति को लेकर फेस रीडिंग सिस्टम लागू करने की तैयारी है। यह एक मोबाइल एप से संचालित रहेगी। जीपीएस से अफसरों के मूवमेंट भी पता चलेगी। - अवनीश शरण, कलेक्टर