9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

56 वाहन मालिकों और चालकों पर एफआईआर दर्ज, कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

CG News: इन सभी मामलों में खनिज विभाग की ओर से खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4(1), 4(1क), 21 और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराएं 303(2), 3(5) के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
रेत माफिया (Photo source- Patrika)

रेत माफिया (Photo source- Patrika)

CG News: बिलासपुर जिले में रेत के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने सत कार्रवाई की है। कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह के संयुक्त निर्देश पर 16 जून को खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने जिलेभर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेत का उत्खनन, परिवहन और भंडारण कर रहे 56 वाहनों को जब्त किया।

CG News: रेत माफिया में मची खलबली

अब इन सभी वाहन मालिकों और चालकों के विरुद्ध संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। जिले के 10 थानों और पुलिस चौकियों के अंतर्गत मामले दर्ज हुए। इन सभी मामलों में खनिज विभाग की ओर से खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4(1), 4(1क), 21 और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराएं 303(2), 3(5) के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई से रेत माफिया में खलबली मची हुई है।

यह भी पढ़ें: राजिम में रेत माफिया के गुर्गों ने मीडियाकर्मियों को पीटा, बाल-बाल बची जान, 4 आरोपी गिरफ्तार

इन थानों में दर्ज कराया गया है मामला

CG News: इसमें सरकंडा थाना क्षेत्र में 2 हाइवा वाहन, सिविल लाइन में 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली, चकरभाठा में 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली, जूनापारा चौकी में 2 हाइवा, हिर्री में 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली, कोनी में 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली, पचपेड़ी में 7 हाइवा और 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली, मस्तूरी में 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली, कोटा में 11 ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा बेलगहना चौकी में 1 पोकलेन मशीन, 1 जेसीबी और 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत कुल 56 वाहनों को पकड़ा गया है।