
रेत घाट में मीडियाकर्मियों की पिटाई, चार गिरफ्तार ( Photo - Patrika )
Crime News: राजिम के पितईबंद रेत घाट में रेत के अवैध खनन का कवरेज करने गए 4-5 मीडियाकर्मियों से मारपीट हो गई। हाइवा ड्राइवर से बिना पिटपास रेत ले जाने जैसे सवालों के बीच खदान के गुर्गों ने उन पर हमला कर दिया। सब जान बचाकर भागे। कुछ देर खेत की झाड़ियों में छिपे रहे। इस बीच वीडियो बनाकर जिला प्रशासन के वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्ट किया। कलेक्टर बीएस उइके ने अफसरों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद प्रशासनिक टीम के साथ पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण किया।
मामूली धाराओं में अपराध दर्ज करने के खिलाफ मीडियाकर्मियों ने राजिम में सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन किया। इसकें बाद पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। उधर, रायपुर प्रेस क्लब की ओर से अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
अपने फेसबुक पोस्ट पर सवाल उठाते हुए पूछा कि रेत माफियाओं के ऐसे बेखौफ रवैये के लिए गरियाबंद प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत या निष्क्रियता जिम्मेदार नहीं है? उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून को और मजबूत बनाकर जल्द लागू करने की मांग भी की।
Published on:
10 Jun 2025 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allगरियाबंद
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
