8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन विवाद ने लिया खूनी रूप! मंझले भाई ने पत्नी-बेटों के साथ मिलकर बड़े भाई को मार डाला, इस हाल में मिली लाश

Land Dispute Murder: जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद रविवार की रात खूनी खेल में तब्दील हो गया। हिर्री थाना क्षेत्र के खरकेना गांव में मंझले भाई ने अपने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
Crime News

सांकेतिक तस्वीर

Land Dispute Murder: जमीन के बंटवारे को लेकर चल रहा विवाद रविवार की रात खूनी खेल में तब्दील हो गया। हिर्री थाना क्षेत्र के खरकेना गांव में मंझले भाई ने अपने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या में मझले भाई की पत्नी और तीनों बेटे भी शामिल थे। उन्होंने मिलकर बड़े भाई को लाठी और सब्बल से पीट-पीटकर मार डाला।

मृतक की पहचान फेंकूराम ध्रुव 60 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लेखूराम ध्रुव मृतक का मंझला भाई है, जो पत्नी महेशिया और बेटे मिलाप, ईश्वर व एक नाबालिग बेटे के साथ रहता है। जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से परिवार में विवाद चल रहा था। छोटे भाई नारद को पट्टे में नाम न होने के कारण हिस्सा नहीं मिल रहा था, जबकि फेंकूराम नारद को जमीन देने के पक्ष में था। इसी को लेकर फेंकूराम और लेखूराम के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी थी।

अस्पताल ले गया, परंतु नहीं बची जान

गंभीर हालत में परिजन फेंकूराम को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया व पीएम के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़े: रेलवे अर्बन बैंक में भर्ती घोटाला…17 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, जानें क्या है पूरा मामला?

सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

टीआई पासवान ने बताया कि हत्या के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है और केस में धारा 302 सहित अन्य धाराएं जोड़कर कार्रवाई की जा रही है। गांव में हत्या के बाद तनाव का माहौल है।

रात को विवाद बढ़ा, मारपीट में बदला झगड़ा

रविवार की रात एक बार फिर जमीन को लेकर बहस छिड़ी। इस बार मामला इतना बढ़ गया कि लेखूराम ने गाली-गलौज करते हुए फेंकूराम पर हमला कर दिया। पत्नी और बेटे भी साथ आ गए। सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से फेंकूराम की बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान एक बेटे ने सब्बल से उसके पेट में वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।