9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे अर्बन बैंक में भर्ती घोटाला…17 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी, जानें क्या है पूरा मामला?

CG News: रेलवे एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड (अर्बन बैंक) में नियुक्ति घोटाले का पर्दाफाश हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
नोटिस (photo Patrika)

नोटिस (photo Patrika)

Bilaspur News: रेलवे एम्प्लॉइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड (अर्बन बैंक) में नियुक्ति घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। 2023 में बैंक में किए गए 17 ग्रुप डी कर्मचारियों की नियुक्तियों को फ़र्जी और नियम विरुद्ध करार देते हुए मौजूदा बोर्ड ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

बैंक के चेयरपर्सन एस.पी. सिंह के मुताबिक इन सभी को 15 दिनों के भीतर जवाब देना होगा, अन्यथा सेवा से टर्मिनेट किया जाएगा। इस घोटाले की जड़ें पिछले बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से जुड़ी हैं, जिन्होंने कोर्ट आदेशों को नज़रअंदाज़ करते हुए अपने परिचितों, रिश्तेदारों और घरेलू सहायकों को बैंक में नियुक्त कर दिया।

ये नियुक्तियां न केवल नियमों के खिलाफ थीं, बल्कि उच्च न्यायालय कोलकाता और नागपुर के आदेशों की भी अवहेलना की गई। इतना ही नहीं, सेंट्रल रजिस्ट्रार फ़ॉर को-ऑपरेटिव सोसायटी, नई दिल्ली ने भी पूर्व बोर्ड को पत्र भेजकर इन नियुक्तियों पर आपत्ति जताई थी।

यह भी पढ़े: CG News: शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में DEO की बड़ी कार्रवाई, एक शिक्षक व 2 क्लर्क को कारण बताओ नोटिस जारी

फर्जी नियुक्ति में अलग-अलग मंडलों के 17 लोग शामिल

अर्बन बैंक के डेलीगेट गोपी राव ने बताया कि फर्जी नियुक्तियों में देश के अलग-अलग मंडलों के 17 कर्मचारी शामिल हैं। बिलासपुर मंडल से शेख नासिर, सुमित ललपुरे, जी. नरेश और प्रशांत कुमार यादव, नागपुर से हंस कुमार, संतोष मेश्राम और सुशील ओमप्रकाश, रायपुर से जय कुमार डोंगरे, अंध्रा से किसन कुमार सहिस और निखिल बाउरी, भुवनेश्वर से गुड़ला वामसी कुमार, खड़गपुर से अर्णब गुप्ता और सौबीक घोष, खुर्दा रोड से अभिषेक मांगराज व ऋषिवा पटसाहानी, रांची से स्वरूप कुमार मंडल और शैलेन्द्र कुमार सिंह, जबकि संबलपुर मंडल से मदन मोहन दुर्गा की नियुक्तियां अवैध तरीके से की गई।