
CG New Flight: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मुंबई व हैदराबाद फ्लाइट शुरू करने की मांग की है। एलाइंस एयर की सेल्स और मार्केटिंग हेड प्रियंका गांगुली से चर्चा में एयरपोर्ट डायरेक्टर बिरेनसिंह और अलायंस एयर के स्टेशन मैनेजर प्रसन्न सोनी भी शामिल हुए।
CG New Flight: एलाइंस एयर के स्टेशन मैनेजर प्रसन्न सोनी ने समिति के प्रतिनिधियों से संपर्क कर जानकारी दी कि बिलासपुर में कंपनी की सेल्स और मार्केटिंग हेड प्रियंका गांगुली का आगमन हो रहा है। बिलासपुर एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात में समिति ने कहा कि बिलासपुर से दक्षिण भारत के लिए हैदराबाद और पश्चिम भारत के लिए मुंबई की उड़ानों की आवश्यकता है।
बिलासपुर से हैदराबाद वाया जगदलपुर का प्रस्ताव लंबे समय से लंबित रहने के कारण उनसे यह आग्रह किया गया कि बेहतर हो कि बिलासपुर से हैदराबाद सीधी उड़ान दी जाए। इससे बिलासपुर से हैदराबाद की दूरी 2 घंटे से कम समय में पूरी हो सकेगी। जहां तक मुंबई की बात है यह दूरी करीब 1100 किलोमीटर की है और इसलिए यदि बिलासपुर से नागपुर या जलगांव होकर भी उड़ान चलती है तो भी बिलासपुर को स्वीकार होगा।
समिति द्वारा एलाइंस एयर के विमान में उड़ान के दौरान कुछ पेय और खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने का विकल्प मांगा और बताया कि बिलासपुर से प्रयागराज होकर दिल्ली जाने वाली उड़ान लगभग 4 घंटे लेती है। इस अवधि में खाने-पीने का कुछ भी सामान विमान में उपलब्ध नहीं होता। कंपनी इस और भी ध्यान दें और पेय पदार्थ और स्नैक्स उड़ान में उपलब्ध कराए। भले ही इसका शुल्क वे यात्रियों से ले सकते हैं।
Updated on:
04 Sept 2024 05:16 pm
Published on:
04 Sept 2024 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
