9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Teacher Holiday: क्या शिक्षकों को मिलेगी 15 जून तक छुट्टी? नाराज टीचर्स एसोसिएशन ने सरकार से कर डाली ये मांग, जानें

CG Teacher Holiday: प्रदेश के सभी विद्यालयों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है। लगातार बढ़ते तापमान में बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा था।

2 min read
Google source verification
CG Teacher Holiday: क्या शिक्षकों को मिलेगी 15 जून तक छुट्टी? नाराज टीचर्स एसोसिएशन ने सरकार से कर डाली ये मांग, जानें

CG Teacher Holiday: प्रदेश के सभी विद्यालयों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने भीषण गर्मी को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। लगातार बढ़ते तापमान में बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा था। विभाग ने हमारी मांग पर त्वरित संज्ञान लेकर अवकाश घोषित कर संवेदनशीलता दिखाई है।

एसोसिएशन की ये मांग

एसोसिएशन ने यह भी कहा कि अवकाश अवधि में यानी 1 मई से 15जून तक शिक्षकों को किसी अन्य सरकारी या गैर-शैक्षणिक कार्य, जैसे जनगणना, सर्वे या निर्वाचन सूची अद्यतन में नहीं लगाया जाए। शर्मा के अनुसार, टीचिंग स्टाफ को इस समय का उपयोग आगामी शैक्षणिक सत्र की योजना बनाने, स्वयं के अध्ययन-अध्यापन को सुदृढ़ करने और पारिवारिक-सामाजिक दायित्व निभाने का अवसर मिलना चाहिए। एसोसिएशन ने विभाग से शिक्षक-हित में स्पष्ट परिपत्र जारी करने की मांग की है, ताकि जिलों-ब्लॉकों में आदेश का समान रूप से पालन हो।

यह भी पढ़े: Holiday: कलेक्टर का बड़ा फैसला! अब बिना एसडीएम अनुमति के कर्मचारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, जानें वजह?

अतिरिक्‍त ड्यूटी से रखा जाए मुक्‍त

टीचर्स एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी संजय शर्मा, सुधीर प्रधान, वाजिद खान, हरेन्द्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, शैलेंद्र यदु, डॉ. कमल वैष्णव, मनोज सनाढ्य और शैलेंद्र पारीक ने संयुक्त रूप से मांग की है कि शिक्षकों को घोषित 45 दिनों का ग्रीष्मावकाश पूर्णत: अवकाश के रूप में ही दिया जाए और इस अवधि में किसी भी प्रकार की अतिरिक्त ड्यूटी से मुक्त रखा जाए।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि शिक्षकों के लिए सप्ताह में 6 कार्यदिवस होते हैं जबकि अन्य कर्मचारियों को 5 कार्यदिवस की सुविधा है, इसके बावजूद शिक्षकों को कम अर्जित अवकाश की पात्रता दी जाती है। टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग से स्पष्ट निर्देश जारी करने की मांग की है, ताकि इस दौरान शिक्षकों को अन्य विभागीय कार्यों में न लगाया जाए।