
Chhattisgarh Weather News: पश्चिमी विक्षोभ और चक्रीय चक्रवाती घेरे के प्रभाव से सोमवार को शहर समेत आसपास के क्षेत्र के मौसम में बदलाव आया। (Chhattisgarh Weather Forecast) अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। (Monsoon in Chhattisgarh) मौसम विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी रहने की संभावना जताई है। सोमवार को सुबह की शुरुआत धूप खिलने के साथ हुई। (Chhattisgarh Rainfall Updates) इसके बाद दिनभर आकाश साफ रहा और धूप खिली रही। (Weather Conditions Chhattisgarh) दिन में धूप की तपिश सामान्य रही। दिन की अपेक्षा सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर जाने वालों को ठंड का कम अहसास हुआ।( Chhattisgarh Chilly Weather) इसके साथ ही दिन में गर्मी बढ़ने के कारण राहगीरों को सड़क किनारे छांव में कुछ देर आराम करते भी देखा गया।
मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में पूर्व और उत्तर दिशा में स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश और उसके आसपास फैला है। इसके प्रभाव से प्रदेश में 12 मार्च को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि का क्रम लगातार जारी रहने की संभावना बनी हुई है।
Published on:
12 Mar 2024 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
