28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Topic of the day : ‘पत्रिका के चेंजमेकर की पहल सराहनीय पर जनता समझदार है’

पिछले 15-20 सालों से शहर में कोई समस्या नहीं है, जो है उनका निदान हो रहा है।

2 min read
Google source verification
topic of the day

बिलासपुर . पत्रिका के टॉपिक ऑफ द डे कार्यक्रम में मंगलवार को वार्ड नंबर 28 शिवाजी नगर की भाजपा पार्षद रजनी सोनी ने शिरकत की। उन्होंने पत्रिका के चेंजमेकर के मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि जनता समझदार है, योग्य नेता का चयन करना जानती है। उन्होंने 82 करोड़ की फेलवर जलआवर्धन योजना को टेक्नीकल प्रॉबलम बताते हुए कहा कि अमृत मिशन से साल डेढ़ साल में इस समस्या का निदान हो जाएगा। पार्षद रजनी सोनी ने कहा, पिछले 15-20 सालों से शहर में कोई समस्या नहीं है, जो है उनका निदान हो रहा है।

READ MORE : राजनीति में युवाओं को आगे आना चाहिए : रविन्द्र सिंह

सीवरेज और अमृत मिशन जैसी बड़ी योजनाएं चल रही हैं, जिन्हें पूरा होने में समय तो लगेगा ही। विकास के दावे और सड़क तथा पेयजल के संकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि रोड की समस्या से पब्लिक नहीं बल्कि विपक्षी परेशान हैं जो उलजलूल बयान देकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। शहर को व्यवस्थित करने में समय तो लगेगा ही। जहां तक जलसंकट का सवाल है सभी जगह ऐसी ही स्थिति है। जलस्तर में गिरावट के कारण दिक्कत आ रही है। निगम के अफसरों की कार्यप्रणाली के सवाल पर पार्षद ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है। उनका काम है वे करेंगे और नहीं करेंगे तो हम कराएंगे। अधिकारी काम न करें ऐसा नहीं होगा, काम तो करना ही पड़ेगा।

READ MORE : पत्रिका के चेंजमेकर की मुहिम को लेकर महिलाओं और युवाओं में उत्साह, यहीं लाएंगे बदलाव : राजेश

पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे चेंजमेकर अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है। मेरी जानकारी में आज तक कोई भी मीडिया ग्रुप ऐसा अभियान नहीं चलाया है। देश में कई ऐसे लोग हैं जो सीधे तौर पर राजनीति से नहीं जुड़े हैं, लेकिन उन्हें देश के विकास में चिंता होती रहती है। अपने पसंदीदा नेता या लोगों को पद में लाने के इच्छुक रहते हैं। लेकिन ऐसा कोई अभियान नहीं होता जिसके सहारे वे उन्हें अपना प्रत्याशी बता सके। पत्रिका के चेंजमेकर अभियान से अपना प्रत्याशी घोषित करने का पूरा मौका मिल रहा है। यह अभियान सराहनीय है।

READ MORE : रेलवे स्टेशन में छलकी मेडल की खुशियां, सम्मान पाकर भावुक हो गए सभी खिलाड़ी