19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यवसायी को OLX में ट्रैक्टर व् जेसीबी बेचने विज्ञापन डालना महंगा पड़ा

olx bilaspur: ठग ने सौदा पक्का कर खाते में एडवांस ट्रांसफर करने का झांसा देकर 1 लाख 88 हजार पार कर दिए

less than 1 minute read
Google source verification
युवक ने बुजुर्ग को बनाया अपना शिकार, इस तरह 42 लाख रुपए की लगा दी चपत, मच गया हड़कंप

युवक ने बुजुर्ग को बनाया अपना शिकार, इस तरह 42 लाख रुपए की लगा दी चपत, मच गया हड़कंप

बिलासपुर।।रतनपुर में मेडिकल दुकान संचालक को एक साल पुराना ट्रैक्टर व् जेसीबी मशीन बेचने के लियेओलेक्स में विज्ञापन जारी करना महँगा पड़ गया। ठग ने 14 लाख 50 हजार में सौदा पक्का कर एडवांस फोन पे से खाते में ट्रांसफर करने का झांसा देकर खाता नंबर व् फोन नंबर लेकर उसके खाते से एक लाख 88 हजार 600 रूपये निकाल कर पार कर दिये।

इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात ठग के विरुद्ध जुर्म दर्ज किया है। रतनपुर वार्ड क्रमांक 8 निवासी रविशंकर सिंह राजपूत मेडिकल दुकान संचालक हैं। उन्होंने ट्रैक्टर व् जेसीबी मशीन बेचने ओलेक्स में विज्ञापन दिया था। 9 फरवरी को उनके पास मंजीत फौजी नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने 14 लाख 50 हजार में खरीदने का सौदा पक्का किया।

इसके बाद 11 फरवरी को फिर फोन आया। उसने फोन पे के माध्यम से 25 हजार एडवांस खाता में जमा कराने का झांसा देकर बैक खाते की जानकारी ली। इसके बाद उसने खाता में रकम जमा करने के बजाय 14 किश्त में उलटे उसके खाते से 1 लाख 88600 रुपये निकाल लिये। खाते से रकम निकलने के संबंध में बात करने पर उसने रकम वापस आ जाने की बात कही। इसके बाद ठग ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। रतनपुर पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है।