20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीटीई की नौकरी लगाने का दिया झांसा, 6 लाख 20 हजार की ठगी

Bilaspur Crime News: घुरू अमेरी निवासी हरिशंकर पिता रामनारायण टंडन (35) ने सरकंडा थाने में टीटीई की नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Cheating of Rs 6 lakh 20 thousand in the name of TTE job Bilaspur

टीटीई की नौकरी लगाने का दिया झांसा, 6 लाख 20 हजार की ठगी

बिलासपुर। CG Crime News: घुरू अमेरी निवासी हरिशंकर पिता रामनारायण टंडन (35) ने सरकंडा थाने में टीटीई की नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़ित हरिशंकर टंडन ने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2018 में वह सरकंडा त्रिवेणी विहार में रहता था। उस दौरान उसकी मुलाकात अखिलेश चौहान ने आशीष दास से कराई थी। अखिलेश ने आशीष दास को रेलवे में टीटीई होना बताया। साथ ही बताया कि उनकी पहचान रेलवे के बड़े अधिकारियों से है । वह चाहे तो रेलवे में टीटीई की नौकरी लगवा सकता है।

यह भी पढ़े: रेलवे स्टेशन के समीप दो गुट भिड़े, चाकू से हमला कर युवक की हत्या, एक गंभीर

झांसे में आकर हरिशंकर ने रेलवे में टीटीई की नौकरी करने की इच्छा जाहिर की। इस पर आशीष दास ने झांसा देते हुए हरिशंकर को बताया कि टीटीई की पोस्ट कोलकाता में निकलने वाली है, वह उसे कोलकाता में ज्वाइनिंग करा सकता है। 7 लाख 50 हजार रुपए खर्च आने की बात कही। झांसे में आकर पीड़ित ने रुपए देने के लिए सहमति दे दी। आशीष दास ने विभिन्न हथकंडे अपनाते हुए किस्तों में हरिशंकर से 6 लाख 20 हजार रुपए ले लिए। रुपए देने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित ने सरकंडा थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। इस पर सरकंडा पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।

यह भी पढ़े: CG ELection 2023 : घर-घर रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया प्रेरित,112 ग्राम पंचायतों में स्वीप के तहत कार्यक्रम का किया गया आयोजन