
टिकट कटने पर पार्षद प्रत्याशी दीपांशु श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा
बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा ऐन मौके पर पार्षद पार्षद प्रत्याशियों के नाम बदलने के बाद नए प्रत्याशियों के यहां बधाईयों का दौर शुरु हो गया है, वहीं पुराने प्रत्याशियों के चेहरे की हवाईयां उड़ गईं। वार्ड क्रमांक 30 से कांग्रेस प्रत्याशी रहे दीपांशु श्रीवास्तव को जैसे ही खबर मिली की उनका नाम बदल दिया गया है। तो वह कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर हंगामा शुरु कर दिया। इस मौके पर विधायक शैलेष पांडेय उन्हें समझाते रहे लेकिन वे नहीं माने। पार्षद प्रत्याशी दीपांशु ने कहा कि उनको पहले बता दिया होता तो वे फार्म ही नहीं भरते अब ऐसे में उनके वार्ड में उनकी और पार्टी की इमेज पर प्रश्न चिंह लग गया है।
बदले गए प्रत्याशियों में वार्डक्रमांक 21 गुरु घासीदास नगर से पहले रेखा कांशी रात्रे अब सीमा धृतेश प्रत्याशी, 22 अंबेडकर नगर से पहले हजरा खान थीं अब संगीता तिवारी, वार्ड पं. मुन्नू लाल शुक्ल क्रमांक 30 में दीपांशु श्रीवास्तव की जगह पुष्पा दुबे, वार्डक्रमांक 34 संत रविदास वार्ड से संतोष गर्ग की जगह शैलेंद्र जायसवाल, वार्ड क्रमांक 36 बसंत भाई पटेल वार्ड से संदीप बाजपेयी की जगह लल्लू कश्यप को प्रत्याशी बनाया गया है। गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में असंतोष का था। कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच तनाव और बाद विवाद बन रहा था। ऐसे में कांग्रेस द्वारा 5 उम्मीदवारों को बदल दिया गया है।
Published on:
09 Dec 2019 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
