12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी का बड़ा बयान, कहा- मेरिट और परफॉर्मेंस से तय होंगे टिकट, जानें बड़ी बातें

Chhattisgarh Hindi News : प्रदेश का चुनावी माहौल पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में है। लोगों में सरकार के प्रति दिख रहा उत्साह इस बात की पुष्टि करती है। टिकट उसी उम्मीदवार को मिलेगा जो पार्टी के प्रति निष्ठावान और जीत की गारंटी रखते हों।

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी का बड़ा बयान, कहा- मेरिट और परफॉर्मेंस  से तय होंगे टिकट, जानें बड़ी बातें

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी का बड़ा बयान, कहा- मेरिट और परफॉर्मेंस से तय होंगे टिकट, जानें बड़ी बातें

बिलासपुर. प्रदेश का चुनावी माहौल पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में है। लोगों में सरकार के प्रति दिख रहा उत्साह इस बात की पुष्टि करती है। टिकट उसी उम्मीदवार को मिलेगा जो पार्टी के प्रति निष्ठावान और जीत की गारंटी रखते हों।

यह भी पढें : शराब पीने वाले पतियों पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कही बड़ी बात, ध्यान से पढ़ें

ये बातें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी कुमारी शैलजा ने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। बुधवार 16 अगस्त को बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आठ विधानसभा से आए पार्टी पदाधिकारी एवं टिकट के दावेदारों से मुलाकात कर उनका राय जानने पहुंची शैलजा ने कहा कि सभी चुनौतियों को कांग्रेस सकारात्मक रूप से लेती है और उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।

यह भी पढें : online classes : छात्रों में लिखने की आदत छूटी , हैंडराइटिंग हुई ख़राब, मार्क्स भी आ रहे कम, पढ़ें ये रिपोर्ट

उम्मीदवारों के संदर्भ में कुमारी शैलजा ने कहा कि कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह नजर आ रहा है , लेकिन टिकट के लिए एक मापदंड अपनाया जाएगा जिसके तहत निष्ठावान जिताऊ व जिम्मेदार दावेदार पर ही पार्टी दांव लगाएगी । युवा महिला एवं सामाजिक समीकरण का भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी से इनकार किया।