28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के झूठे घोषणा पत्र पर किसानों से माफी मांगें नेता प्रतिपक्ष- कांग्रेस

Chhattisgarh congress: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस ने पूछा जब सारे प्रदेश में एक समान समर्थन मूल्य की बात है तो फिर भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में धान का 2100 रुपये समर्थन मूल्य और 300 रुपये बोनस देने की घोषणा किस आधार पर की थी ?

2 min read
Google source verification
BJP के झूठे घोषणा पत्र पर किसानों से माफी मांगें नेता प्रतिपक्ष

BJP के झूठे घोषणा पत्र पर किसानों से माफी मांगें नेता प्रतिपक्ष

बिलासपुर. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस ने पूछा जब सारे प्रदेश में एक समान समर्थन मूल्य की बात है तो फिर भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में धान का 2100 रुपये समर्थन मूल्य और 300 रुपये बोनस देने की घोषणा किस आधार पर की थी ? क्या सत्ता में आने के लिए जनता के साथ झूठे वादे किये गए थे ? डॉ रमन सिंह,नेता प्रतिपक्ष और भाजपा को अपने झूठे घोषणा पत्र के लिए छत्तीसगढ़ की जनता और किसानों से माफी मांगनी चाहिए ,

प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा भाजपा को जनता ने 15 साल दी पर भाजपा ने जनता ,किसान,मजदूरों के साथ वादा खिलाफी ,छत्तीसगढ़ के जल,जमीन,वन,खनिज संपदा को लुटाई और उद्योगपतियो का शुभ चिंतक बनी रही । इन 15 वर्षों में कभी भी आम जनो की सुध तक नही ली । जनता ने नकार दी तो किसान ,मजदूर,गरीब जनो के मसीहा बनने का नाटक कर रही है ,उसके नेता घडिय़ाली आंसू बहा रहै है ,

भाजपा किसानों के हितैषी होते तो छत्तीसगढ़ के किसान आत्महत्या नही करते,
उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों के धान की खरीदी 1 दिसंबर से 2500 रुपये की दर से खरीदने जा रही है तब भी भाजपा के नेताओ को संतुष्टि नही ,और किसानों को बरगलाने में लगे हुए है ,

अटल श्रीवास्तव ने भाजपा के नेताओ से प्रतिप्रश्न किया कि नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ के धान को केंद्रीय पुल में लेना चाहिए की नही ? जब छत्तीसगढ़ की सरकार अपने किसान भाइयों को समृद्ध बनाने की ओर अग्रसर है ,उसे भी भाजपा और केंद्र की सरकार बाधा बन रहे है ,फिर किस आधार पर नरेंद्र मोदी कहते है 2022 तक किसानों की आय दुगनी करेंगे ? अटल श्रीवास्तव ने कहा भाजपा नकल कर के पार्टी चलाना चाहती है तभी कांग्रेस जब किसानों की हित के लिए दिल्ली जाएगी तो उसके विरोध में भाजपा छत्तीसगढ़ में आंदोलन करने की बात कर रही है ,भाजपा हर हाल में चाहती है कि छत्तीसगढ़ के किसानों को लाभ न मिले । कांग्रेस ने भाजपा नेताओं से कहती है कि कम से कम छत्तीसगढ़ के किसान,मजदूर,आम जनो के लाभ पर विरोध न करे ।