
CG Exam Result: अटल यूनिवर्सिटी ने जारी किये 6 विषय का रिजल्ट, कितने प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास ? जानिए पूरी डिटेल्स
बिलासपुर . अटल यूनिवर्सिटी ने 11 मई से रिजल्ट जारी करने की शुरुआत की थी, 21 विषयों को रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं। इसके बाद से लगातार रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को छुट्टी के दिन भी 6 विषयों के रिजल्ट जारी किए गए हैं।
इस तरह रिजल्ट जारी करने में एयू प्रदेश में अव्वल है। वार्षिक परीक्षा में डेढ़ लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं, जिसमें 70 प्रतिशत रेगुलर और 80 प्रतिशत प्राइवेट के विद्यार्थी शामिल होते हैं। इसी तरह विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में 800 छात्र भाग लेते हैं, जिसमें 50 कोर्सेस चलते हैं।
पीजी सेमेस्टर में 10 हजार विद्यार्थी भाग लेते हैं, जिसमें 80 कोर्सेस चलते हैं। इन सभी के परीक्षा के समय ही रिजल्ट जारी करने की योजना बनाई गई थी। अटल यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षा का समापन 30 मई को हुआ था। इस दौरान जिन विषयों की परीक्षा समाप्त हो गई थी।
इसके रिजल्ट निकाले जा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों को दूसरे कॉलेज में प्रवेश लेने में आसानी हो रही है। परीक्षा परिणाम जल्द जारी होते ही छात्रों को राहत भी मिली है, वह अपने मन चाहे जगहों पर समय रहते जा रहे हैं। वहीं शनिवार को मुख्य परीक्षाओं के 6 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया।
ओवरऑल रिजल्ट 75 प्रतिशत रहा है। एयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुण धर दीवान ने बताया कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम जल्द जारी करवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, जिन छात्र-छात्राओं को किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। समय पर रिजल्ट जारी होने से छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है।
इन विषयों के जारी किए गए रिजल्ट
Published on:
09 Jul 2023 05:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
