
दर्दनाक हादसे में एक्टर अनुपम अनुपम भार्गव का निधन, पत्नी की हालत गंभीर, CG फ्लिम जगत में शोक की लहर
CG Film Actor Anupam Bhargav Died In Accident : बिलासपुर . छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के युवा अभिनेता और निर्देशक अनुपम भार्गव की सड़क हादसे में मौत हो गई। वे मूलत: बिलासपुर के रहने वाले थे।रायपुर में अस्थायी तौर पर रह रहे थे। किसी काम से वे बिलासपुर आए थे। रायपुर लौटते वक्त सरगांव (मुंगेली) के पास एक ट्रेलर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
CG Film Actor Anupam Bhargav Died In Accident : इलाज के लिए उन्हें सिम्स रेफर किया गया जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई। इस हादसे से उनकी पत्नी को भी चोटें आई हैं। उन्हें अपोलो में भर्ती कराया गया है। मृतक का अंतिम संस्कार शुक्रवार को सरकंडा स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म तीन ठन भोकवा, साथी रे और जिमिकांदा निर्देशित की थी।
Published on:
29 Sept 2023 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
