14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी! Email से मचा हड़कंप, कई संवेदनशील मुद्दों का जिक्र…

Bomb Threat: छत्तीसगढ़ की न्याय व्यवस्था के सबसे बड़े स्तंभ हाईकोर्ट बिलासपुर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक संदिग्ध ई मेल के जरिये प्राप्त हुई है।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी (फोटो सोर्स- पत्रिका)
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Bilaspur High court Bomb Threat: छत्तीसगढ़ की न्याय व्यवस्था के सबसे बड़े स्तंभ हाईकोर्ट बिलासपुर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक संदिग्ध ई मेल के जरिये प्राप्त हुई है। इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिसकी टीम फौरन डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं इस धमकी के बाद से तनाव और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार 9 जून का दिन बेहद तनावपूर्ण रहा जब हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल मिला। यह धमकी 'मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब' नामक एक कथित संगठन की ओर से भेजी गई थी। ईमेल में कोर्ट परिसर में विस्फोटक लगाने की बात कही गई थी, जिससे पूरे न्यायिक और सुरक्षा तंत्र में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हाईकोर्ट परिसर को खाली कराकर जांच कराई गई, लेकिन इस दौरान कहीं कुछ नहीं मिला।

‘abdia@outlook.com’ से आया धमकी भरा ईमेल

धमकी देने वाले ने ईमेल आईडी abdia@outlook.com का इस्तेमाल किया। मेल में साफ तौर पर IED लगाने और किसी भी क्षण विस्फोट की बात कही गई थी। मेल में कई संवेदनशील मुद्दों का जिक्र था, जिसमें अजमल कसाब की फांसी और कुछ व्यक्तियों की हिरासत शामिल थी। इसमें “पवित्र मिशन” को अंजाम देने की धमकी दी गई थी, जिसमें कोर्ट परिसर में कथित तौर पर “अमोनियम सल्फर-आधारित IEDs” लगाये गये होने का दावा किया गया।

यह भी पढ़े: न कोई है.. न कोई था… जिंदगी में तुम्हारे सिवा… Viral हुआ शहीद ASP आकाश राव का 3 साल पुराना गाना, देखें Video

कोर्ट परिसर खाली कराया गया

इस संदेश की गंभीरता को देखते हुए तुरंत हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल अफसरों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बिना समय गंवाए पूरे परिसर को खाली कराया। जज, वकील, स्टाफ और पक्षकारों को बाहर निकाला गया और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया।

वहीं इस मामले को लेकर बिलासपुर के SSP रजनेश सिंह ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि ई-मेल के जरिए ऐसी धमकी दी गई है। इसकी पूरी गंभीरता और बारीकी से चेकिंग की गई। कहीं कुछ नहीं मिला। एफआईआर कर साइबर सेल और खुफियां एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की लोकेशन और पहचान का पता लगाने में जुटी है।