
छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को धमतरी में हुई
छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार 19 फरवरी को धमतरी में हुई। जिसमें प्रदेश के 20 जिलों से 200 पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में शारीरिक शिक्षा को एक अनिवार्य विषय के रूप में शामिल करने तथा वन टाइम रिलैक्सेशन देते हुए व्यायाम शिक्षकों को पदोन्नति प्रदान करने की मांग रखी गई। विकासखंड में विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी का पद सृजित करने, संचालनालय द्वारा वरिष्ठता सूची में सुधार, राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों के साथ ही कोच व मैनेजर को भी दिए की राशि की पात्रता आदि विषयों पर चर्चा की गई। प्रदेश के 20 जिलों से 200 छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं मार्च माह में होने वाले महासम्मेलन में प्रदेश के सभी व्यायाम शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी को कार्य विभाजन कर जिला अध्यक्षों व सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Updated on:
19 Feb 2024 11:31 pm
Published on:
19 Feb 2024 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
