21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ी फिल्म पढ़ाई म जीरो तभो ले हीरो का 30 से भव्य प्रदर्शन प्रदेश में……

30 मार्च को रिलीज होगी छत्तीसगढ़ी फिल्म पढ़ाई म जीरो तभो ले हीरो, बिलासपुर के सत्यम टॉकीज में चलेंगे 4 शो

2 min read
Google source verification
CG Films

बिलासपुर

छत्तीसगढ़ी फिल्म पढ़ाई म जीरो तभो ले हीरो शहर के सत्यम सिनेमा में आगामी 30 मार्च को रिलीज की जाएगी। फिल्म से जुड़े दिलीप नामपिल्लीवार के मुतबिक फिल्म के गानों को यूट्यूब पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के निर्माता जेठू साहू हैं। इससे पहले इनकी राधे अंगूठा छाप भी पर्दे पर धूम मचा चुकी है।

छत्तीसगढ़ी में है दम

पढ़ाई म जीरो तभो ले हीरो के गीत यूट्यूब पर खूब सुने, देखे और शेयर किए जा रहे हैं। नामपिल्लीवार के मुताबिक फिल्म अपनी रिलीज से अच्छा परफॉर्म करेगी। स्थानीय बोली के बढ़ते प्रभाव और प्रसार के चलते उम्मीद है कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।

बजरंगी भाईजान की तरह गाना


ओम शिव सांई फिल्म्स के बैनर तले निर्मित बहुचर्चित फिल्म पढ़ाई म जीरो तभो ले हीरो केे गाने इन दिनों यू-ट्यूब में सर्वाधिक पसंद किये जा रहे हैं। पढ़ाई म जीरो तभो ले हीरो का एक गीत जय-जय-जय सियाराम में बजरंगी भाईजान की झलकियां मिलती हैं। इसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

गाने में हनुमानजी की विशाल मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र

इस गाने में हनुमान जी की विशाल मूर्ति सबसे आकर्षक लगने के साथ ही इसके फिल्मांकन में भी जी तोड़ मेहनत दिखाई देती है। फिल्म के निर्माता जेठू साहू बताते हैं कि फिल्म का कथानक कसा हुआ है, जो दर्शकों को बांधे रखने में सफल साबित होगा।

पिता-पुत्र के द्वंद की कहानी

फिल्म के हीरो एवं लेखक व डायरेक्टर केशव वैष्णव ने बताया कि फिल्म में पिता व पुत्र के बीच की दंद्व की कहानी भी है। पिता अपने बेटे को लेकर कई तरह के सपनें देखता है। परन्तु पढ़ाई में जीरो फिल्म के हीरो के अपने सपने भी हैं, जिसे लेकर वह संजीदा है। मर्यादित पिता भले सामाजिक परम्पराओं से बंधा हुआ हो परन्तु उसे अपने पुत्र के भविष्य को लेकर चिंता है।

हीरो है पढ़ाई में जीरो

फिल्म के हीरो जो कि पढ़ाई में पूरी तरह फिसड्डी है। एक दिन ऐसा काम कर जाता है जो उसे दूनिया के नजर में हीरो बना देता है। इसी ताने-बाने के बीच बनी यह फिल्म पूरी तरह से टेक्नीकली स्तर पर भी जबरदस्त बन पड़ी है। दोस्ती के प्यारे रिश्ते को बड़े प्यारे ढंग से कहानी में पिरोया है।

प्यारा का भोला ढंग भी हंसाएगा

इसमें नायक-नायिका के नादान ठिठोले प्यार के सीन भी दर्शकों को निश्चित ही भाएंगे। फिल्म का गीत-संगीत रोशन वैष्णव का है। फिल्म के कलाकारों में हीरो केशव वैष्णव एवं हीरोईन सोना द्धिवेदी है। अन्य कलाकारों में राशि पाण्डेय, जेठू साहू, उपासना वैष्णव, अरविंद गुप्ता, महावीर, दीपक, शक्ति , नरेश, विजय आदि है। निर्देशक एवं लेखक केशव वैष्णव हैं।