22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘न्याय की नई इबारत लिखने में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट रहेगा अग्रणी’ , चीफ जस्टिस त्रिपाठी ने संभाला कार्यभार

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के इतिहास में सोमवार को एक नया अध्याय जुड गया

2 min read
Google source verification
CJ Tripathi

‘न्याय की नई इबारत लिखने में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट रहेगा अग्रणी’ , चीफ जस्टिस त्रिपाठी ने संभाला कार्यभार

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के इतिहास में सोमवार को एक नया अध्याय जुड गया, जब अजय कुमार त्रिपाठी ने 14वें चीफ जस्टिस के पद पर कार्यभार संभाला। हाईकोर्ट में अब तक 12 पूर्णकालिक सीजे नियुक्त हो चुके हैं। दो जस्टिस रमेश गर्ग व जस्टिस जगदीश भल्ला एक्टिंग चीफ जस्टिस रहे। छत्तीसगढ राज्य के अस्तित्व में आने के बाद जस्टिस रमेश गर्ग ने बतौर एक्टिंग चीफ जस्टिस कार्यभार संभाला था, हालांकि उनका कार्यकाल काफी संक्षिप्त रहा और करीब एक महीने तक पद पर रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 5 दिसंबर 2000 को जस्टिस डब्ल्यूए शिशाक को पूर्णकालिक चीफ जस्टिस नियुक्त किया। चीफ जस्टिस त्रिपाठी ने सोमवार को कार्यभार संभालने के बाद ओवेशन समारोह में कहा, ये मेरा सौभाग्य है कि मैंने 12वें सीजे (पूर्णकालिक) के रूप में पदभार ग्रहण किया। आप लोगों के आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं। उम्मीद करता हूं कि आने वाले दिनों में न्याय की नई इबारत लिखने में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट अग्रणी रहेगा। उन्होंने छग हाईकोर्ट का इतिहास 18 वर्ष पुराना बताते हुए कहा कि अब ये जुवेनाइल नहीं रहा। ज्ञात हो कि राज्यपाल ने सीजे त्रिपाठी को 7 जुलाई को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।

हाईकोर्ट के अब तक के सीजे और उनका कार्यकाल
1. डब्ल्यूए शिशाक - 5 दिसंबर 2000 से 15 जनवरी 2002
2. केएचएन कुरंगा- 6 फरवरी 2002 से 10 मई 2004
3. एएसवी मूर्ति- 28 मई 2004 से 7 जनवरी 2005
4. एके पटनायक- 14 मार्च 2005 से 1 अक्टूबर 2005
5. एसआर नायक- 17 नवंबर 2005 से 31 दिसंबर 2006
6. एचएल दत्तू- 12 फरवरी 2007 से 17 मई 2007
7. राजीव गुप्ता- 2 फरवरी 2008 से 9 अक्टूबर 2012
8. यतींद्र सिंह- 22 अक्टूबर 2012 से 8 अक्टूबर 2014
9. नवीन सिन्हा- 9 जुलाई 2014 से 11 मई 2016
10. दीपक गुप्ता- 16 मई 2016 से 16 फरवरी 2017
11. टीबी राधाकृष्णन - 18 मार्च 2017 से 6 जुलाई 2018
12- अजय कुमार त्रिपाठी- 7 जुलाई 2018 से...