26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल कलाकारों ने ठुमरी, भरत नाट्यम की दी प्रस्तुति

कला एवं साहित्य के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती एवं रेलवे महाराष्ट्र मंडल बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक माह होने वाले बाल संगीत सभा कि पांचवीं कड़ी का आयोजन रेलवे महाराष्ट्र मंडल बिलासपुर में संपन्न हुआ।

2 min read
Google source verification
Child artistes presented Thumri, Bharat Natyam

Child artistes presented Thumri, Bharat Natyam

बिलासपुर. कला एवं साहित्य के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती एवं रेलवे महाराष्ट्र मंडल बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक माह होने वाले बाल संगीत सभा कि पांचवीं कड़ी का आयोजन कीर्ति माधव व्यास प्रांतीय संगीत कला प्रमुख के मुख्य आतिथ्य, रिखी सिंह क्षत्रिय प्रांतीय लोककला विद्या प्रमुख की अध्यक्षता एवं डॉ. योगेंद्र चौबे प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष लोककला एवं नाट्य खैरागढ़ संगीत महाविद्यालय, मोहन देवपुजारी अध्यक्ष रेलवे महाराष्ट्र मंडल, राजेश सोनार अध्यक्ष संस्कार भारती के विशिष्ट आतिथ्य में रेलवे महाराष्ट्र मंडल बिलासपुर में संपन्न हुआ।
अतिथियों के स्वागत पश्चात पुष्पराज देवांगन ने भजन से शुरुआत करते हुए शास्त्रीय गायन में राग मारू बिहाग, बंदिश (तीनताल), तराना (एकताल) एवं गजल की प्रस्तुति दी।साथ में तबले पर संगत दे रहे थे कमलेश चंद्राकर। सतीष ढीमर ने बांसुरी वादन की प्रस्तुति दी जिनका तबले पर संगत दे रहे थे एन वर्चस। नृत्य में कु. अनन्या श्रीवास ने विष्णु वंदना से अपने कथक नृत्य की शुरुआत करते हुए, चक्रधर तोड़ा, कवित्त के साथ अंत में ठुमरी की प्रस्तुति दी। एन. दिव्यांका द्वारा प्रस्तुत भरत नाट्यम के अर्धनारेश्वर की प्रस्तुति में भगवान शंकर के रौद्र रूप देकर खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत कीर्ति माधव व्यास ने कहा कि संस्कार भारती के मंच पर जिस प्रकार इन बाल कला साधकों ने कला के माध्यम से अपनी परंपरा को सहेजने का कार्य किया है, सराहनीय है। विशिष्ट अभ्यागत डॉ योगेंद्र चौबे विभागाध्यक्ष लोककला एवं नाट्य खैरागढ़ संगीत महाविद्यालय ने आयोजन की सराहना की। मोहन देवपुजारी ने भी सभा को संबोधित करते हुए बाल कला साधकों को शुभकामनाएं दी।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजिका डॉ. विजया राजपूत ने एवं आभार इकाई महामंत्री बालमुकुंद श्रीवास ने किया। कार्यक्रम में अनिल जोशी, हेमंत माहुलीकर, जागेश्वर मानसर, भुवनेश्वर चंद्राकर, विश्वनाथ कश्यप, शिरीष पागे, चंद्रशेखर देवांगन, पूर्णिमा तिवारी, दिनेश पांडेय, हरि सिंह क्षत्रिय, राजेश मौंदेकर, हेमंत सगदेव, वृंदा तांबे, पुरषोत्तम चंद्राकर, खीक राम कश्यप, लखन लाल कश्यप, अरुण दास वैष्णव, शशिकला नायडू, शैलदुलारी सर्वा, सूर्यकांता कश्यप, नीरज जोशी आदि उपस्थित थे।