सभी बच्चे स्वस्थ हैं। कलेक्टर ने आंनगबाडिय़ों में जाने वाले बच्चों के बारे में जानकारी ली। उन बच्चों में से 5 बच्चे आंगनबाड़ी जा रहे हैं। उनकी देखभाल अच्छे से करने और आंगनबाड़ी में मिलने वाले भोजन के अतिरिक्त अन्य पोषण आहार जैसे अण्डा, कम्प्लान, दूध आदि प्रदान करने के निर्देश दिए, जिससे बच्चों में कुपोषण न हो। बच्चे स्वस्थ रहे इसके लिए सभी जरूरी प्रयास हो। विशेषकर छोटे बच्चे जब तक बड़े न हो जाए। उनकों विशेष देखभाल की जरूरत है। इसलिए नियमित रूप से दौरा कर बच्चों के बारे में जानकारी लेते रहें। जो बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं, वहां के शिक्षकों को भी इस संबंध में अवगत कराया जाए। स्कूल जाने वाले बच्चे नियमित रूप से स्कूल जाएं और उनकी पढाई के बारे में रिपोर्ट लेने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सूर्यप्रकाश सक्सेना, सिविल सर्जन डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद प्रकाश किसपोट्टा आदि उपस्थित थे।