13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नसबंदी पीडि़तों के बच्चों को मिलेगा अंडा-दूध

नसबंदी ऑपरेशन के पश्चात् मृत 13 महिलाओं के 40 बच्चों की देखभाल हेतु गठित शिशु संरक्षण समिति की बैठक बुधवार को कलेक्टर  अन्बलगन पी. की अध्यक्षता में आयोजित की गई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Jul 14, 2016

meeting

meeting

बिलासपुर.
नसबंदी ऑपरेशन के पश्चात् मृत 13 महिलाओं के 40 बच्चों की देखभाल हेतु गठित शिशु संरक्षण समिति की बैठक बुधवार को कलेक्टर अन्बलगन पी. की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कलेक्टर ने बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिस तरह मां बच्चे की देखभाल करती है उसी तरह इन बच्चों की देखभाल की जवाबदारी हमारे ऊपर है। अत: उनके देखभाल में किसी तरह की कमी न रहे। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सूर्यप्रकाश सक्सेना ने बताया कि मृतक महिलाओं के सभी बच्चों और अन्य प्रभावित महिलाओं का स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा रेफलर की आवश्यकता होने पर उन्हें अपोलो में रिफर किया गया था।


सभी बच्चे स्वस्थ हैं। कलेक्टर ने आंनगबाडिय़ों में जाने वाले बच्चों के बारे में जानकारी ली। उन बच्चों में से 5 बच्चे आंगनबाड़ी जा रहे हैं। उनकी देखभाल अच्छे से करने और आंगनबाड़ी में मिलने वाले भोजन के अतिरिक्त अन्य पोषण आहार जैसे अण्डा, कम्प्लान, दूध आदि प्रदान करने के निर्देश दिए, जिससे बच्चों में कुपोषण न हो। बच्चे स्वस्थ रहे इसके लिए सभी जरूरी प्रयास हो। विशेषकर छोटे बच्चे जब तक बड़े न हो जाए। उनकों विशेष देखभाल की जरूरत है। इसलिए नियमित रूप से दौरा कर बच्चों के बारे में जानकारी लेते रहें। जो बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं, वहां के शिक्षकों को भी इस संबंध में अवगत कराया जाए। स्कूल जाने वाले बच्चे नियमित रूप से स्कूल जाएं और उनकी पढाई के बारे में रिपोर्ट लेने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सूर्यप्रकाश सक्सेना, सिविल सर्जन डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद प्रकाश किसपोट्टा आदि उपस्थित थे।