scriptगणित के खौफ में कक्षा 6वी की छात्रा ने की ख़ुदकुशी, पिता के लिए छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखी है दिल दहला देने वाली बातें | class 6 student commits suicide in fear of math home work | Patrika News
बिलासपुर

गणित के खौफ में कक्षा 6वी की छात्रा ने की ख़ुदकुशी, पिता के लिए छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखी है दिल दहला देने वाली बातें

कोटा थाना क्षेत्र के नरौतीकापा गांव की रहने वाली 12 साल की दीपिका मरावी हसरत कांवेंट स्कूल में 6वीं कक्षा की छात्रा थी। रविवार को वह अचानक घर से गायब हो गयी। काफी ढूंढने के बाद परिजनों ने मंगलवार को उसके लापता होने की सुचना थाने में दी।

बिलासपुरFeb 27, 2020 / 05:13 pm

Karunakant Chaubey

गणित के खौफ में कक्षा 6वी की छात्रा ने की ख़ुदकुशी, पिता के लिए छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखी है दिल दहला देने वाली बातें

गणित के खौफ में कक्षा 6वी की छात्रा ने की ख़ुदकुशी, पिता के लिए छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखी है दिल दहला देने वाली बातें

बिलासपुर. पढाई की वजह से अब तक अनगिनत बच्चों ने आत्महत्या कर अपनी जान दे चुके है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की एक 6वी की छात्रा ने भी गणित विषय में कमजोर होने के कारण आत्महत्या कर लिया है। उसने आत्महत्या से पहले अपने परिजनों के लिए बहुत ही मार्मिक खत भी लिखा है।

स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं, 500 अधिकारी-कर्मचारियों ने मारा कई दिग्गज नेताओ के ठिकानों छापा

जानकारी के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र के नरौतीकापा गांव की रहने वाली 12 साल की दीपिका मरावी हसरत कांवेंट स्कूल में 6वीं कक्षा की छात्रा थी। रविवार को वह अचानक घर से गायब हो गयी। काफी ढूंढने के बाद परिजनों ने मंगलवार को उसके लापता होने की सुचना थाने में दी।

पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि उसकी लाश उसके घर के पास के एक तालाब में मिली। लाश फुल कर ऊपर आ गयी थी। ग्रामीणों ने इसकी सुचना बच्ची के परिजनों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने बच्ची की शिनाखत की।

बच्ची के घर से अपने पिता के लिए लिखा गया एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि-

“आपकी बेटी दीपिका मरावी पढ़ नहीं सकती। स्कूल वाले गणित का बस एक सवाल बताते हैं और बाकी के सवाल घर से कर के लाने के लिए कहते है। सभी के घर वाले उन्हें पढ़ाते है लेकिन मेरे घर में पढ़ाने वाला कोई नहीं है इसीलिए मै सवाल नहीं हल कर पाती। मुझे खोजना मत -दीपिका मरावी”।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो