23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

कलेक्टर ने नक्सलवाद और हिंसा का विरोध करने के लिए दिलाई शपथ

झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर शहीदों के सम्मान में रखा गया 2 मिनट का मौन

Google source verification

मुंगेली. झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर जिला कलेक्टोरेट के प्रांगण में शहीदों के सम्मान में गुरुवार को प्रात: 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नक्सलवाद व हिंसा का विरोध करने तथा छत्तीसगढ़़ को शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित होने की शपथ दिलाई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lazw4

अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारी, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाई बहनों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हुए सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने एवं छत्तीसगढ़़ राज्य को शांति का टापू बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी उपस्थित थे। इसी प्रकार उद्यान एवं रेशम विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा भी झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lazw5

प्रदेश को शांति का टापू बनाने दिलाई गई शपथ
झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय में शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण किया गया। जिला पंचायत सीईओ डीएस राजपूत एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी ने वहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नक्सलवाद व हिंसा का विरोध करने तथा छत्तीसगढ़़ को शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित होने की शपथ दिलाई।