
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने की सेंदरी -मोपका - चिल्हाटी बाइपास में स्ट्रीट लाइट की मांग, उधर मुख्यालय ने जारी कर दी राशि
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय लिगियाडीह में शुक्रवार को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल का वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत थे। कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला कांग्रेस के अध्यक्ष व वार्ड पार्षद मेयर इन काउन्सिल सदस्य विजय केशरवानी ने की । कार्यक्रम में कक्षा नवमीं की 34 छात्राओं को साइकिल का वितरित किया गया। उन्होंने स्वामी आत्मानंद लिंगियाडीह में प्रयोगशाला के लिए 2 अतिरिक्त कक्ष , मंच एवं प्रार्थना हेतु शैड तैयार कराने, बाइक और साईकिल स्टैंड का निर्माण कराने, पूरी तरह ढकी हुई नालियों का निर्माण कराने ,स्कूल की मुख्य रोड से स्कूल गेट तक विद्युतीकरण कराने और स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण के लिए पूरी तरह सीसीटीवी व परिसर में साउंड कंट्रोल सिस्टम लगवाने की मांग की। इन समस्त मांगों की पूर्ति का आयुक्त महोदय द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया।
गार्डन की मांग पर आयुक्त ने दिया निर्माण का अश्वासन कार्यक्रम में विजय ने क्षेत्र में गार्डन नहीं होने की बात कहते हुए नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत से लिंगियाडीह में गार्डन निर्माण की मांग की। उन्होंने अपोलो अस्पताल के पीछे शासकीय जमीन होने की जानकारी भी दी। उनकी मांग पर आयुक्त दुदावत ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गार्डन निर्माण का आशवासन दिया।
आयुक्त से छात्रों ने पूछा IAS कैसे बनते हैं
कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने आयुक्त से सवाल किया कि आईएएस कैसे बनते हैं । आयुक्त ने जवाब देते हुए कहा कि बच्चों पहले डॉक्टर बन जाओ इंजीनियर बन जाओ फिर आप आईएएस बन जाओगे। उन्होंने कहा कि आप भी आईएएस बन सकते हैं अगर आप कठिन प्रयास करें मेहनत करें ,अच्छे से पढ़ाई करें ।
इधर शाम को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने जारी की राशि
कार्यक्रम में विजय द्वारा सेंदरी-मोपका-चिल्हाटी बाइपास में दूसरे बाइपास मार्गों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की इस मार्ग में भी प्रकाश व्यवस्था की मांग की। इधर शाम को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने स्ट्रीट लाइट और शहर में अन्य विकास कार्यों के लिए 22 करोड़ रुपए की राशि जारी की। जिसमें ,98 लाख की लागत से राजकिशोर नगर से स्मृति वन तक पोल और स्ट्रीट लाइट,47 लाख 37 हजार की लागत से मोपका चौक से चिल्हाटी चौक तक पोल और स्ट्रीट लाइट,अशोक नगर चौक से पत्रकार कालोनी तक पोल और स्ट्रीट लाइट, 10 करोड़ 64 लाख की लागत से गारमेंट फैक्ट्री, 5 करोड़ 49 लाख की लागत से टाऊन हाॅल के पीछे सभागार, 1 करोड़ 24 लाख की लागत से पं. देवकीनंदन दीक्षित सभागार का नवीनीकरण,1 करोड़ 98 लाख की लागत से राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में फ्लड लाइट,47 लाख 37 हजार की लागत से मंगला चौक से महर्षि स्कूल तक पोल और स्ट्रीट लाइट,27 लाख 16 हजार की लागत से तोरवा पावर हाऊस से लालखदान आरओबी तक नए पोल और स्ट्रीट लाइट शामिल है।
Published on:
21 Jul 2023 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
