16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर-मुंगेली की 6 सीटों से भाजपा ने ऐसे साधा जातियों का अंक गणित

टिकट वितरण: अविभाजित बिलासपुर की 9 में से 6 सीटें हैं सामान्य

2 min read
Google source verification
congress-high-command-raises-bell-call-for-solid-leader

बिलासपुर-मुंगेली की 6 सीटों से भाजपा ने ऐसे साधा जातियों का अंक गणित

बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी ने बिलासपुर और मुंगेली जिले की घोषित ६ सामान्य सीटों में से ५ विधानसभा सीटों पर जाति का एेसा सम्मिश्रण तैयार किया है कि सभी जातियों को प्रतिनिधित्व मिल सके। हालांकि कोटा विधानसभा में अभी प्रत्याशी तय नहीं है। इसे ५ बड़ी जातियों को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
बिलासपुर और मुंगेली जिले की छह सामान्य सीटों बिलासपुर, बिल्हा, तखतपुर, बेलतरा, कोटा और लोरमी में कुल १२ लाख १८ हजार ५८५ वोटर हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में पांच प्रमुख जातियों के वोटरों की तादात पर गौर करें तो लगभग १ लाख से ९० हजार कुर्मी, १५ से १७ हजार के लगभग साहू, ५०००० से ५५००० हजार के करीब ठाकुर, ४०००० से ४५००० के करीब ब्राम्हण और वैश्य समुदाय( जैन, सिंधी और अग्रवाल ) वोटरों की संख्या लगभग १५ से २०००० के करीब बताई जा रही है। इस एक चौथाई से अधिक वोटरों की तादात इन पांच बड़ी जातियों की है।
यही वजह है कि जातिगत संतुलन बनाने के हिसाब से पार्टी ने टिकटों का वितरण किया है। बिलासपुर विधानसभा से लगातार चार बार से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक मंत्री अमर अग्रवाल को टिकट दिया गया है तो वहीं बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से कौशिक समाज के धरमलाल कौशिक को चुनाव मैदान में उतारा गया है। तखतपुर विधान सभा से जहां ब्राम्हण समुदाय से राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से ठाकुर समाज से रजनीश सिंह को प्रतिनिधित्व का मौका दिया गया है। एससी एसटी समुदाय को साधने के हिसाब से मस्तूरी विधानसभा से पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी को पिछले चुनाव में पराजय का सामना करने के बाद भी एससी वोटरों की संख्या के मद्देनजर जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए मस्तूरी से फिर मौका दिया गया है। वहीं कोटा विधानसभा क्षेत्र से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया
गया है।
कोटा सीट कांग्रेस से हथियाने बन रही रणनीति
कोटा विधानसभा क्षेत्र चूंकि आजादी के बाद से कांग्रेस का गढ़ रहा है और आज तक यहां से भाजपा प्रत्याशी को प्रतिनिधित्व नहीं मिल सका इसलिए भाजपा इस सीट को अपने कब्जे में लेने के लिए जोर आजमाईश कर रही है। विचार विमर्श के बाद यहां से जीतने लायक प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा भाजपा ने इस सीट को टारगेट ६५ प्लस यानि ६६ वें सीट के तौर पर चैलेंज पर लेने की रणनीति तय की है।
सीटों की टैगिंग
सीट डोमिनेंस किसका
बिलासपुर ब्राम्हण
बेलतरा ठाकुर
तखतपुर कुर्मी
बिल्हा एससी
लोरमी साहू
कोटा एसटी
ये है विधानसभावार स्थिति-
विधानसभा जाति संख्या कैसे साधा
बिलासपुर वैश्य १५००० से २०००० अमर अग्रवाल
बेलतरा ठाकुर ५०००० से ५५००० रजनीश सिंह
तखतपुर ब्राम्हण ४०००० से ४५००० हर्षिता पाण्डेय
बिल्हा कुर्मी ९०००० से ९५००० धरमलाल कौशिक
लोरमी साहू १५००0 से २०००० तोखन साहू