
डॉ.अंबेडकर के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनके जीवन आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प,डॉ.अंबेडकर के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनके जीवन आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प
बिलासपुर। Chhattisgarh News: डॉ.सी.व्ही.रमन विश्वविद्यालय में डॉ.भीमाराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विधि विभाग में भारतीय संविधान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने डॉ बी.आर.अंबेडकर के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनके जीवन आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। यह आयोजन एनएसएस, एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं आईक्यूएसी द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर विश्वविद्यालय विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि हम सभी को डॉ. बी.आर. अंबेडकर के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेना चाहिए।
हर संघर्श को मात देकर उन्होंने जीत हासिल की। आज वे संविधान निर्माता के रूप में जाने जाते हैं। उन्होने कहा कि संविधान से प्राप्त अधिकार और कर्तव्य की पूरी जानकारी होना चाहिए। इस अवसर पर इंजीनिरिंग के प्राचार्य डा. एम.के.तिवारी ने कहा कि हम अधिकारों के प्रति अधिक जागरूक है और कर्तव्यों के प्रति लापरवाह, हमें इन दोनों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया। इस अवसर पर एनईपी सारथी आनंद पाण्डेय संविधान का परिचात्मक संबोधन दिया। छात्रा साक्षी ने संविधान निर्माण भी डॉ.बी.आर. अंबेडकर की भूमिका एवं छात्र डिकेश साहू ने छत्तीसगढ़ी भाषा में संविधान के बार में जानकारी दी।
इसी तरह अनिमेष गुप्ता ने संविधान में वर्णित कर्तव्यों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वागत भाशण संकायाध्यक्ष, डॉ.आर.पी. चौधरी, विज्ञान के संकायाध्यक्ष डॉ.ए.के. श्रीवास्तव, एनएसएस समन्वयक डॉ. जयशंकर यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत भाशण संकायाध्यक्ष, डॉ.आर.पी. चौधरी एवं आभार प्रगट विजय यादव ने किया। भारतीय संविधान पर केंद्रित पश्नोत्तरी के साथ कार्यक्रम का संचालन दिपाली रस्तोगी ने किया।
Published on:
27 Nov 2023 07:38 pm

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
