
बिलासपुर . जरहाभाठा सिंधी कॉलोनी मिट्टी तेल लाइन गली में शनिवार को तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के दौरान पूर्व पार्षद, उनके परिजनों व निगम के अमले के बीच जमकर मारपीट हुई। महिला पार्षद ने निगम के अमले पर घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया। वहीं निगम के अमले का कहना है कि पूर्व पार्षद और उनके परिवार के सदस्यों ने निगम के पटवारी और कर्मचारियों से मारपीट की है। सिविल लाइन पुलिस ने दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया है। मिट्टी तेल लाइन गली में निगम के अमले ने शनिवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई की। घटना दोपहर 3 बजे की है। पूर्व पार्षद सीमा गिडवानी के मकान का जो हिस्सा सड़क की ओर निकला था, उसे तोडऩे के दौरान पूर्व पार्षद और उसके परिवार वालों ने यह कहकर विरोध जताया कि हमने दिवाली तक मोहलत मांगी है। इस पर निगम कर्मियों ने कहा, कि आप आयुक्त से चर्चा कर लें। इसी बात को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई, और मारपीट की नौबत आ गई। भीड़ ने निगम के पटवारी हरीश जैन पर हमला कर उसकी शर्ट फाड़ दी। इसी दौरान वहां पहुंचे अतिक्रमण निवारण अधिकारी ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
लेकिन इसके बाद निगम कर्मी और यहां के रहवासी आपस में भिड़ गए। बाद में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते सिविल लाइन पहुंचे। थाने में भी देर तक हंगामा होता रहा। पुलिस ने निगम के पटवारी हरीश जैन की रिपोर्ट पर आरोपी नितिन गिडवानी, निलेश गिडवानी व लवी मतलानी के खिलाफ धारा 186, 323, 294, 406, 353, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी नितिन को हिरासत में ले लिया है। वहीं दुसरे पक्ष ने भी लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
बेटी संजीवनी में भर्ती : पूर्व पार्षद सीमा गिडवानी ने बताया कि उसकी बेटी अपने ससुराल से यहां पेपर देने के लिए आई थी। निगम कर्मियों के अचानक घर घुसकर तोडफ़ोड़ करने के कारण वह बेहोश हो गई। उसे संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पूर्व पार्षद ने बताया कि उन्होने दिवाली तक मोहलत मांगी। मोहलत नहीं देने पर कहा कि वह कार्रवाई नहीं होने देगी। इसी बात पर निगम के अमले ने कार्यपालन अभियंता पीके पंचायती के इशारे पर हमला कर दिया।
Published on:
15 Oct 2017 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
