19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

atmanand school admission में भ्रष्टाचार, पार्षद पर 6 हजार रुपए घुस मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

Corrupation In CG : 6 हजार में बच्चों को दिया गया प्रवेश, शिकायत व जांच की मांग

less than 1 minute read
Google source verification
atmanand school admission में भ्रष्टाचार, पार्षद पर 6 हजार रुपए घुस मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

atmanand school admission में भ्रष्टाचार, पार्षद पर 6 हजार रुपए घुस मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

बिलासपुर@ पत्रिका. स्वामी आत्मानंद शाशकीय बहु, उच्च. मा. स्कूल मल्टीपरपज में एडमीशन के दौरान रुपए लेने का आरोप पार्षद ने लगाया है। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की है। साथ ही जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

स्वामी आत्मानंद स्कूल मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है। बच्चों को बेहतर पढ़ाई के माहौल के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूल जिले में खोले गए हैं, लेकिन यहां भी अब भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

एल्डर मैन व पार्षद बंटी परिहार ने 6 हजार रुपए लेकर स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज स्कूल में एडमीशन देने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर से की है। बता दें कि शिक्षा विभाग ने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में लॉटरी सिस्टम से बच्चों के एडमीशन दिया है।

इसके बावजूद रुपए लेनदेन कर प्रवेश देने की शिकायत की गई है। ऐसा एक ही स्कूल नहीं अन्य स्कूलों में भी कहा जा रहा है, लेकिन यहां परिजन सामने नहीं आ रहे हैं। एल्डर मैन बंटी परिहार कलेक्टर को मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

लॉटरी के माध्यम से स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश दिया गया है। अगर लेन देकर प्रवेश का कोई मामला आया है तो इसे जांच कराया जाएगा और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

रामेश्वर जायसवाल, सेजेस प्रभारी

एडमीशन के बाद कोईबी व्यक्ति क्यों किसी को पैसा देगा। पूरी एडमीशन की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से हुई है। अलग कोई पैसा मांग रहा था तो इसकी जानकारी मुझे देनी थी।

आरके गौराहा, प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज