2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुत्ता काटने के बाद यह गाय मचाने लगी बवाल 3 घंटे में दर्जनों को उठाकर पटका फिर हो गई धराशाई

कुत्ता काटने से गाय में रेबीज़ फैल गया जिसके बाद वह राह चलते लोगों और गाड़ियों को दौड़ाने लगी (cow attack video) , कई को तो उसने उठा कर पटक दिया (cow attack india)

less than 1 minute read
Google source verification
cow attack people after dog bite

कुत्ता काटने के बाद यह गाय मचाने लगी बवाल 3 घंटे में दर्जनों को उठाकर पटका फिर हो गई धराशाई

बिलासपुर। सोमवार को अशोक नगर चांटीडीह रोड पर भगदड़ मच गया जब कुत्ते के काटने के बाद रेबीज़ से संक्रमित एक गाय लोगों को हानि पहुचाने लगी। (cow attack people) बमुश्किल आस पास के लोगों ने गाय को पकड़कर उसके पैर बांधे जिसके बाद वह शांत हुई। (cow attack news) नगर निगम को फ़ोन करने के 2-3 घंटे बाद निगम की गाड़ी पहुँची जिसमें गाय को लोड कर लेजाया गया। (cow ill after dog bite)

आपको बात दें की कुत्ते के काटने के बाद यह गाय रेबीज़ से संक्रमित हो गई और उल्टी सीधी हरकतें करने लगी। राह चलते दर्जनों लोगों को इस गाय ने मारा। कई को तो उठा कर पटक दिया। इसके अलावा कई गाड़ियों को भी इसने अपना शिकार बनाया। गौ सेवकों और स्थानीय लोगों ने काबू पाया घंटों मेहनत के बाद स्थानीय लोगों ने गौ सेवकों के साथ मिलकर गाय पर काबू पाया और उसके चारों पैर बांध दिए जिसके बाद वह शांत हुई। संक्रमित गाय को ले जाने के लिए जब लोगों ने निगम में फ़ोन घुमाया तो घंटों इंतज़ार के बाद निगम की गाड़ी पहुंची और गाय को ले गई। (infected cow)

मवेशियों के कारण हर दिन हो रही घटनाएं

अगर शहर के सड़कों को देखें तो हर तरफ मवेशी पसरे हुए होते हैं। चाहे वह गली मोहल्ले की सड़क हो या फिर हाईवे जैसे की कोनी या रायपुर रोड सभी जगह मवेशियों के बैठे होने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। (mutant cow)

निगम को मवेशियों को सड़क से उठाकर कांजी हाउस में रखकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। लावारिस रूप से इधर उधर भटकने से मवेशी न केवल खुद बल्कि औरों के लिए भी दुर्घटना का कारण बनते हैं। - अंकित तिवारी, जिलाध्यक्ष, भारतीय युवा क्रांति मंच