
Bilaspur crime News: बिलासपुर की एक नाबालिग छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल करने का मामला सामने आया हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी का गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साइबर टिपलाइन रिपोर्ट के आधार पर की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चर्चाकोर बैकुंठपुर निवासी आरोपी कुंदन कुमार राजवाड़े (27 वर्ष) ने सोशल मीडिया एप फेसबुक के माध्यम से एक नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो वायरल किया था। साइबर टिपलाइन रिपोर्ट के माध्यम से मामला प्रकाश में आया, जिसे गृह मंत्रालय, भारत सरकार की तकनीकी शाखा द्वारा जांच के लिए सिटी कोतवाली भेजा गया था। मामले की गहन जांच में पता चला कि आरोपी ने इंद्रजीत कॉम्प्लेक्स, रविदास नगर, बिलासपुर में अपने मोबाइल नंबर से नाबालिग का अश्लील वीडियो प्रसारित किया था।
मुखबिर की सूचना पर कोरिया जिले के चर्चा कॉलोनी से आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। इस पर पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
Published on:
19 May 2025 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
