30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: माता-पिता को तलवार दिखाकर कहा- तुम लोग जाओ मैं गर्लफ्रेंड के साथ रहूंगा

Chhattisgarh news: गणेशनगर चुचुहियापारा के निवासी मोहम्मद असलम उर्फ सैफ रात में एक युवती को घर लेकर पहुंचा और उसे अपनी पत्नी बताते हुए परिजनों से मिलवाया। दोनों के रिश्ते को ठुकराते हुए मोहम्मद असलम को घर से निकाल दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
file photo

Crime News: माता-पिता को तलवार दिखाकर कहा- तुम लोग जाओ मैं गर्लफ्रेंड के साथ रहूंगा

Bilaspur news: बिलासपुर जिले में गुरुवार रात ऐसी घटना सामने आई हैं जिसे सुन आपके होश उड़ जाएंगे। प्रेमिका को पत्नी बनाकर युवक उसे अपने साथ घर लेकर पहुंचा और परिजनों से मुलाकात करवाया। इस दौरान परिजनों ने पति-पत्नी को घर से भाग दिया। इसी बात पर गुस्साया युवक रात को तलवार लेकर अपने घर पहुंचा और अपने माता पिता व अन्य परिजनों को तलवार लहराते हुए धमकाने लगा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के अनुसार गणेशनगर चुचुहियापारा के निवासी मोहम्मद असलम उर्फ सैफ रात में एक युवती को घर लेकर पहुंचा और उसे अपनी पत्नी (crime news) बताते हुए परिजनों से मिलवाया। दूसरे धर्म की युवती होने की वजह से परिजनों ने दोनों के रिश्ते को ठुकराते हुए मोहम्मद असलम को घर से निकाल दिया। जिसके बाद युवक तलवार लेकर परिजनों को धमकाया।

यह भी पढ़े: सिगरेट का पैसा मांगना पड़ा भारी, युवकों ने बुजुर्ग को जमकर पिटा, सुबह मंगवाई माफी

मौके पर पहुंची पुलिस

युवक की इस हरकत को देखकर परिजन काफी डरे सहमें थे। आरोपी के पिता मोहम्मद सिराज मंसूरी (51) गणेश नगर अंडर ब्रिज के पास सिरगिट्टी पुलिस को फोन पर इस घटना की सूचना दी। वहीं सिरगिट्टी पुलिस ने मोहम्मद असलम के हाथ से किसी तरह तलवार को छीना और उसे थाने(crimenews) लेकर पहुंचे। परिजनों की शिकायत पर सिरगिट्टा पुलिस आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े: बड़ी समस्या: सुबह से देर शाम तक खाते रहे धक्के, फिर भी नहीं भर पा रहे फॉर्म, जानिए वजह

Story Loader