12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दारु के पैसे से राज्य के गौठानों का निर्माण और विकास होगा

chhattisgarh goverment: शराब की आमदनी से राज्य में गौठानों का निर्माण व विकास किया जाएगा। केबिनेट की बैठक में शराब पर पांच रुपए शेष लगाने का निर्णय लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Liquor shop

Liquor shop

बिलासपुर . शराब की आमदनी से राज्य में गौठानों का निर्माण व विकास किया जाएगा। केबिनेट की बैठक में शराब पर पांच रुपए शेष लगाने का निर्णय लिया गया है। दूसरी तरफ राज्य की पचास बियर बार बंद होंगे ,इसमें बिलासपुर शहर के तीन बियर बार बंद होगा ।

राज्य में देशी-विदेशी शराब पर पांच रुपए का शेष नए वित्तीय वर्ष से लगाया जाएगा। इस राशि का पूरा उपयोग प्रदेश के नए गौठानों में खर्च की जाएगी। इसके साथ ही जहां गौठान खुल गए है उन गौठानों के विकास में खर्च की जाएगी। राज्य सरकार की नरवा,गरुवा,घुरुवा एवं बाड़ी ड्रीम प्रोजेक्ट है।
राज्य में फिलहाल चुनिंदा विकसखंडों में पहले चरण में गौठान प्रारंभ किए गए है। प्रारंभिक तौर पर इस कार्य के लिए जिला पंचायतों से राशि खर्च की गई। इसके साथ ही मवेशियों की संख्या दिनों दिन बढऩे पर ग्रामीण इलाके में किसानों से मवेशियों के लिए पैरा दान का अभियान चलाया गया । गौठानों के निर्माण पर खर्च अधिक होने पर शासन ने शराब पर शेष लगाकर इस योजना को मूर्तरूप दिया जाएगा। शराब से राशि एकत्र होने के बाद गौठान योजना का विस्तार पूरे गांवों में करने की योजना है।

शहर के तीन बियर बार बंद होंगे
केबिनेट की बैठक में राज्य के ५० बियर बार को नए वित्तीय वर्ष से बंद करने का निर्णय लिया है। इनमें बिलासपुर शहर के तीन बियर बार शामिल है। हालांकि अभी तक बंद होने वाले बियर बार की सूची जिले के आबकारी विभाग में नहीं पहुंची है।

शराब की राशि से गौठानों का निर्माण व विकास
राज्य शासन ने पांच रुपए शराब में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इस राशि से राज्य के गौठानों का निर्माण व विकास कार्य कराया जाएगा।
निरंजन दास, आयुक्त -आबकारी,रायपुर