
दबंग ने युवक पर चढ़ा दी कार, फिर चापड़ से किया हमला
बिलासपुर. रविवार शाम ४.३० बजे २७ खोली सांई मंदिर निवासी दीपक पाण्डेय ने पुरानी रंजिश के चलते सांई मंदिर के पास दोस्तों के साथ खड़े, राजू शर्मा पर पहले अपनी कार सीजी १० वी ६५१६ चढ़ा दी, उसके बाद कार से उतर कर चापड़ व बेसबॉल से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम ४.३० बजे एक सफेद रंग की वैगन आर वाहन क्रमांक सीजी १० वी ६५१६ में सवार दीपक पाण्डेय पहुंचा। उस दौरान राजू शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह ठाकुर व अन्य खड़े होकर बातें कर रहे थे। दीपक ने राजू शर्मा पर पहले अपनी कार चढ़ा दी, इससे राजू गिर पड़ा। राजू के गिरते ही दीपक अपनी कार से चापड़ व बेसबॉल लेकर उतरा और राजू के सर पर चापड़ व बेसबॉल से हमला करते हुए जान से मारने का प्रयास किया। राजू के साथ खड़े मनीष व रविन्द्र सिंह ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन दीपक के सिर पर खून सवार था , वह मनीष व रविन्द्र को भी मारने दौड़ाया। दोनों जान बचाकर भागने लगे। हमला होने की भनक लगते ही मोहल्ले के लोग पहुंचने लगे तो दीपक पांडेय कार से फरार हो गया। घायल राजू शर्मा को उपचार के लिए रविन्द्र ने प्राइवेट हॉस्टिल में भर्ती कराया है। राजू की हालत नाजुक बनी हुई है। रविन्द्र सिंह ठाकुर की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने दीपक पांडेय पर धारा ३०७ के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। घटना के बाद दीपक फरार है पुलिस उसकी तलाश में जगह -जगह छापेमारी कर रही है।
आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित, कर रही तलाश
&राजू शर्मा पर दीपक पाण्डेय ने पुरानी रंजिश के चलते हमला कर घायल किया है। घटना की सूचना मिलते ही आरोपी के खिलाफ धारा ३०७ के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। वही आरोपी की धरपकड के लिए टीम गठित कर तलाश की जा रही है।
जगदीश मिश्रा, सिविल लाइन थाना प्रभारी
Published on:
12 Nov 2018 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
