25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bilaspur: डीजे और धुमाल बजाने की मांग को लेकर समितियों ने किया कोतवाली थाने का घेराव

CG News: डीजे और धुमाल गाड़ी पर आरटीओ की ओर से होने वाली कार्रवाई के विरोध में कुछ समितियों के लोगों ने पहले शास्त्री चौक पर चक्का जाम किया और फिर सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर दिया।

2 min read
Google source verification
Bilaspur: डीजे और धुमाल बजाने की मांग को लेकर समितियों ने किया कोतवाली थाने का घेराव

Bilaspur: डीजे और धुमाल बजाने की मांग को लेकर समितियों ने किया कोतवाली थाने का घेराव

बिलासपुर। CG News: डीजे और धुमाल गाड़ी पर आरटीओ की ओर से होने वाली कार्रवाई के विरोध में कुछ समितियों के लोगों ने पहले शास्त्री चौक पर चक्का जाम किया और फिर सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। समितियों की मांग है कि वह नियम के तहत मिलने वाली अनुमति के अनुसार ही दुर्गा विसर्जन करेंगे। इधर आरटीओ से वाहन पर होने वाले चालान पर कार्रवाई न करने की मांग की है। पुलिस ने स्पष्ट कहा कि पावर डीजे पर कार्रवाई होगी ही।

यह भी पढ़ें: गुम व चोरी हुए सौ से अधिक मोबाइल जब्त कर पुलिस ने पीड़ितों को लौटाए

मंगलवार शाम विभिन्न दुर्गा समिति के सदस्य 200 से 250 की संख्या में थाने पहुंचे और डीजे बजाने की मांग की मांग को लेकर अनुमति दिलाने शास्त्री चौक पर चक्का जाम कर दिया। शास्त्री चौक का घेराव होने की जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली व यातायात पुलिस बल मौके पर पहुंच गए व समझाइश देकर रास्ता क्लीयर कराया। डीजे बजाने की मांग कर रहे लोगों ने चौक के बाद सिटी कोतवाली थाने का घेराव कर दिया।

यह भी पढ़ें: Tradition: Weapons Worshiped in Police Station and Outposts

समितियों की मांग है कि विसर्जन के दौरान जो नियम शासन ने डीजे व धुमाल को लेकर बनाए हैं समिति उनका पालन करेगी। वाहन में बाक्स बांधने पर आरटीओ के द्वारा कार्रवाई की जा रही है, प्रशासन उस नियम को शिथिल करें। अपनी मांग को लेकर कोतवाली थाने का घेराव बर बैठे समिति के सदस्यों को थाना प्रभारी उत्तम साहू लगातार समझाइश देते हुए एसडीएम द्वारा परमिशन देने का हवाला दिया। बावजूद इसके समिति के सदस्य बात अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे। काफी समझाइस के बाद मिले आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और समिति के सदस्य वापस लौटने को तैयार हुए।

यह भी पढ़ें: 4 माह बाद 1 नवंबर से खुलेगा एटीआर, कर सकेंगे सैर-सपाटा

थैंक्स हाईकोर्ट...
त्योहार के समय डीजे बज रहे, जो कि मनमुताबिक साउंड में बजा रहे थे। लिमिट में साउंड हो तो समस्या नहीं है, पर अब कंपटीशन होता है, जिसकी वजह से बेतहाशा साउंड से डीजे बजाए जाते हैं। इस पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। ये अच्छी बात है।

पूजा द्विवेदी, राजकिशोर नगर

डीजे के लिए बैठक लेकर कई बार जानकारी दी जाती है। फिर भी नियम का उल्लंघन किया जाता है। जबकि घर में बच्चे, बूढ़े व कुछ लोग बीमारी से जूझते हैं। इस वजह से घरों में प्रभाव अधिक पड़ता है। हाइकोर्ट की सख्ती के बाद रोक लगी है। यह अच्छी पहल है।

आशुतोष कुमार, गोलबाजार

डीजे वालाें की मनमानी पर रोक लगाने पुलिस हर बार दावा तो जरूर करती है, पर स्थिति ज्यों की त्यों रहती है। लाउड साउंड से सबसे ज्यादा मरीज व वरिष्ठ नागिरक परेशान होते थे। इस पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर जो नकेल कसा है, वो तारीफेकाबिल है। थैंक्स हाईकोर्ट।

शालिनी उपाध्याय, मंगला

डीजे के शोर से लगता है मानों धड़कन बढ़ जाएगी, सांस रुक जाएगी। मना करने पर भी डीजे पार्टी नहीं मानती थी। हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लेकर अच्छा कदम उठाया है। इससे कम से कम डीजेवालों व असामाजिक तत्वों पर अंकुश तो लगेगा।

कमला कर्ष, उसलापुर